कारगिल में सीमा पार पहुंच गई थी नागपुर की महिला, PAK रेंजर्स ने BSF को सौंपा... संदिग्ध गतिविधियों की चल रही जांच

नागपुर की सुनीता जामगड़े कारगिल से लापता होकर पाकिस्तान चली गई थी. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें बीएसएफ को सौंपा है. महिला मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है और उसकी जांच तेज कर दी गई है. अब सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisement
सुनीता जामगड़े सुनीता जामगड़े

योगेश पांडे

  • मुंबई,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

नागपुर की सुनीता जामगड़े अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ कारगिल घूमने आई थी, लेकिन 14 मई को अचानक एक होटल से बेटे को अकेला छोड़कर लापता हो गई. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. मामले की जांच के दौरान पता चला कि महिला नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर पाकिस्तान चली गई है. अब पाकिस्तान रेंजर्स ने महिला को BSF को सौंप दिया है.

Advertisement

सुनीता जामगडे नागपुर के कपिल नगर की रहने वाली हैं. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है. महिला ने पहले भी दो बार बॉर्डर पार करने की कोशिश की थी, जिनमें से एक हालिया कोशिश अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर हुआ था. उस वक्त उसे सुरक्षा बलों ने पकड़ा था.

यह भी पढ़ें: कारगिल बॉर्डर के पास नागपुर की महिला रहस्यमयी ढंग से लापता, पाकिस्तान सीमा पार करने की आशंका से एजेंसियां अलर्ट पर

बेटे को होटल में छोड़ लापता हो गई थी महिला

पुलिस के मुताबिक, सुनीता ने पहले पंजाब के सीमावर्ती इलाकों की यात्रा की और फिर कश्मीर होते हुए कारगिल पहुंची. 9 मई को वह अपने बेटे के साथ कारगिल पहुंची और वहां के एक होटल में रुक रही थी. 14 मई की शाम को उसने अपने बेटे को होटल में अकेला छोड़ निकली, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बेटे को बाल कल्याण समिति (CWC) की कस्टडी में रखा गया है.

Advertisement

पाकिस्तान रेंजर्स ने महिला को BSF को सौंपा

नागपुर पुलिस के डीसीपी निकेतन कदम ने बताया कि पाक रेंजर्स ने महिला को बीएसएफ को सौंपा है. अमृतसर पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली, जिसे नागपुर पुलिस तक पहुंचाया गया. महिला के मोबाइल से सोशल मीडिया पर कुछ चैटिंग मिली है, जिसकी जांच अभी जारी है. पुलिस टीम लद्दाख और अमृतसर दोनों जगह जांच के लिए रवाना हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: ISI से सीधी बातचीत, स्पेशल वीजा और VIP ट्रीटमेंट... ज्योति मल्होत्रा से हिसार पुलिस को मिले 12TB 'डिजिटल सबूत'

संभावित संदिग्ध गतिविधियों की चल रही जांच

महिला की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठे हैं. उसकी मां निर्मला जामगडे ने पुलिस को बताया कि बेटी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं महिला द्वारा सीमा पार करना जासूसी या किसी अन्य संगठित गतिविधि का हिस्सा तो नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement