कार से आते थे चोरी करने... घरों से उड़ाए गहने गिरवी रख लेते थे गोल्ड लोन! इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले चोर अरेस्ट

आरोपियों ने बताया कि वे दिन के समय कार से घूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे और चोरी वाला घर चुन लेने के बाद भोपाल के बाहर रहने वाले उनके साथियों को बुलाकर होटल में रुकवाते थे. रात में चोरी करके बाहर की गैंग वाले सदस्यों को उनका हिस्सा देकर वापस भेज देते थे.

Advertisement
भोपाल में कार से जाकर चोरी करने वाले गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर) भोपाल में कार से जाकर चोरी करने वाले गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

भोपाल पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद पढ़े-लिखे बैकग्राउंड से हैं और चोरी करने कार से जाते थे. चोरी के पैसों और गहने से लोन लेकर ये लोग उस रकम को रियल इस्टेट में इंवेस्ट कर देते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में कैश, चोरी के गहने और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है. इनकी गिरफ्तारी से 1 करोड़ 50 लाख रुपये की चोरी का खुलासा हुआ है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि 14 मई, 2025 को शहर के दानिश कुंज इलाके में हुई चोरी हुई थी, जिसकी जांच के दौरान चोरी वाले घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सफेद रंग की कार की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: भगवान के घर में चोरी! दो सगे और एक चचेरे भाई गिरफ्तार, 350 से ज्यादा मंदिर की घंटियां-मुकुट बरामद

कार का नंबर अधूरा था इसलिए कार मालिक की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. लेकिन इसी दौरान पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली कि विदिशा का रहने वाला यशवंत रघुवंशी और रायसेन निवासी भूपेंद्र साहू जो वर्तमान में कटारा हिल्स, भोपाल में रहते हैं, उनके पास ऐसी ही एक सफेद रंग की कार है, जिसका नंबर सीसीटीवी में दिखी कार से मेल खाता है. इनके अलावा इनका एक दोस्त अभिलाष विश्वकर्मा भी इनके साथ रहता है, जो चोरी के प्रकरण में पहले तेलंगाना के वारंगल जेल में बंद रह चुका है. इस जानकारी के आधार पर यशवंत रघुवंशी को जिला विदिशा, भूपेन्द्र साहू को भोपाल के कटारा हिल्स और अभिलाष विश्वकर्मा को जिला छिंदवाडा से हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा, बिजली के झटके दिए, हिरासत में फैक्ट्री मालिक

तीनों ने भोपाल के अलग-अलग इलाकों में चोरी करना स्वीकार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होने अपने साथियो के साथ थाना कोलार रोड इलाके में तीन और थाना कटारा हिल्स इलाके में 1 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने बताया कि वे दिन के समय कार से घूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे और चोरी वाला घर चुन लेने के बाद भोपाल के बाहर रहने वाले उनके साथियों को बुलाकर होटल में रुकवाते थे. रात में चोरी करके बाहर की गैंग वाले सदस्यों को उनका हिस्सा देकर वापस भेज देते थे. उसके बाद चोरी किए गहनों को मंडीदीप स्थित सोने के बदले लोन देने वाली निजी फायनेंस कंपनी में जमा कर गोल्ड लोन लेते थे और इस रकम को रियल इस्टेट में इन्वेस्ट कर देते थे. 

यह भी पढ़ें: सूरत में आम चोरी के आरोप में बाग की रखवाले करने वाले UP के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी बेहद पढ़े लिखे हैं. इनमें से 2 आरोपी यशवंत रघुवंशी और अभिलाष विश्वकर्मा ने कंप्यूटर साइंस से इंजिनियरिंग कर रखी है और तीसरा आरोपी भुपेंद्र साहू भोपाल में प्राइवेट जॉब करता है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 22 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने, चांदी के सिक्के और 24 हजार रुपये नगद जब्त किए हैं. आरोपियों द्वारा लगभग 40 लाख रुपये का सोना मुत्थुट फायनेंस प्रा.लि. मंडीदीप ब्रांच में रखा था, जिसे फ्रीज कर जांच के दायरे में लिया गया है. इसके अलावा आरोपियों के खातों से लगभग 60 लाख रुपये का लेन देन का रिकॉर्ड मिला है. इसलिए सभी खातों को फ्रीज कर जांच के दायरे में लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement