उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो आम घरों या दुकानों की जगह भगवान के घरों, यानी मंदिरों को ही निशाना बना रहा था. यह गैंग मंदिरों से घंटियां और देवी-देवताओं के चांदी के मुकुट चुराता था और उन्हें औने-पौने दामों में बेच देता था. हैरान करने वाली बात यह है कि इस गैंग में शामिल तीन मुख्य चोर आपस में सगे और चचेरे भाई हैं.
दरअसल, चंदौली पुलिस ने इन शातिर चोरों को रंगे हाथ पकड़ा जब वे एक मंदिर में घंटियों को लोहे की आरी से काट रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन चोर और एक चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार शामिल है. गिरफ्तार चोरों में धीरज तिवारी और नीरज तिवारी सगे भाई हैं, जबकि अतुल तिवारी इनका चचेरा भाई है. ये सभी मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरवा गांव के निवासी हैं. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार दीपक कुमार उर्फ दीपू भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: UP: चंदौली में छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन भी नहर में डूबी, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
चंदौली जिले में बीते कुछ दिनों से मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. मंदिरों से घंटियां और मुकुट गायब होने की खबरों ने पुलिस को सतर्क कर दिया था. एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस ने गाड़ाबंदी और मंदिरों की निगरानी बढ़ा दी थी. इसी बीच, इलिया थाना और शहाबगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर एक मंदिर के पास जाल बिछाया और तीनों चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि वे पिछले 10-12 दिनों से एकांत में बने उन मंदिरों को निशाना बना रहे थे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और रात में कोई निगरानी नहीं होती थी. चोरी की गई घंटियों और मुकुटों को वे मिर्जापुर के दीपक नामक दुकानदार को बेचते थे. पुलिस ने दीपक के ठिकाने पर छापा मारकर 6 बड़ी घंटियां, 66 मीडियम साइज की घंटियां, 322 छोटी घंटियां, चार चांदी के मुकुट और एक कटर बरामद किया है.
एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि चोरी की गई वस्तुओं की बरामदगी के साथ-साथ एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि मंदिरों में हो रही इन चोरियों से जनता में काफी रोष था और पुलिस पर लगातार दबाव था कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. पुलिस की टीमों ने चौकसी बढ़ाकर आखिरकार इस संगठित गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की.
इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी है बल्कि यह भी उजागर किया है कि अब चोर भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे. फिलहाल पुलिस इस पूरे गिरोह की अन्य कड़ियों की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह गैंग और किन मंदिरों में चोरी कर चुका है और उनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.
उदय गुप्ता