पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कोलकाता के पास महेशतला इलाके में एक 14 वर्षीय लड़के को मोबाइल चोरी के शक में फैक्ट्री मालिक ने न सिर्फ उल्टा लटकाया, बल्कि उसे बेरहमी से पीटा और उसे बिजली के झटके भी दिए. यह घटना उस समय सामने आई जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जींस रंगाई की फैक्ट्री में काम करता था
पीड़ित लड़का महेशतला के कांखुली पूर्वपाड़ा इलाके में एक जींस रंगाई की फैक्ट्री में काम करता था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ी से की जा रही है और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है, लेकिन सामने आए दृश्य भयावह हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.'
परिजनों ने आरोप नकारा
पीड़ित के परिवार ने चोरी के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. परिवार वालों का कहना है कि लड़के ने कोई मोबाइल नहीं चुराया और उसे झूठे आरोप में फंसाकर बर्बर तरीके से प्रताड़ित किया गया. लड़के के परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
एक परिजन ने मीडिया से कहा, 'हमारे बच्चे ने कुछ नहीं चुराया. उसे न सिर्फ पीटा गया, बल्कि बिजली के झटके तक दिए गए. हम न्याय चाहते हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.' घटना के सामने आने के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया है. सामाजिक संगठनों ने इस पर चिंता जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
aajtak.in