पश्चिम बंगाल में मॉनसून का इंतजार खत्म, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की एंट्री के चलते अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल के लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisement
पश्चिम बंगाल में मॉनसून की एंट्री पश्चिम बंगाल में मॉनसून की एंट्री

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

केरल के तट पर मॉनसून ने 8 जून को दस्तक दे दिया था. मॉनसून धीरे-धीरे अब अन्य राज्यों की तरफ रुख कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मॉनसून पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा. इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की स्थिति भी पैदा हो सकती है. 

हीटवेव से मिलेगी राहत

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में राज्य में तापमान में गिरावट आएगी. तापमान में यह गिरावट दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की जा सकती है. फिलहाल, कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भीषण लू चल रही है. मॉनसून के एंट्री के साथ ही राज्य की जनता तो भीषण हीटवेव से राहत मिलेगी.

Advertisement

रविवार से ही शुरू हो जाएगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग की मानें तो  अगले 24 घंटों में मानसून के उत्तर बंगाल में प्रवेश करने की प्रबल संभावना है. इस दौरान  उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश होगी. अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में बारिश का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो सकता है. 

बंगाल के दक्षिणी हिस्से के लोगों को बारिश के लिए करना होगा इंतजार

उत्तर की जगह बंगाल के दक्षिणी हिस्से के लोगों को मॉनसून के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, प्रदेश में कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है. सोमवार को पूरे दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश की संभावना है. दक्षिण बंगाल में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया था मैप

बता दें कि हाल ही में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने एक मैप भी जारी किया था. मैप के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मॉनसून 10 से 11 जून तक पहुंच सकता है. 15 जून को इसे  गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में पहुंचने की संभावना जताई गई है. 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी मौसम विभाग ने इन राज्यों में मॉनसून के पहुंचने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है. मौसम विभाग लगातार मॉनसून की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement