हवाई हमले का अभ्यास, ब्लैकआउट और ड्रोन अटैक से बचाव के तरीके... इन 4 राज्यों में कल 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत होगी मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 29 मई यानी कल गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत केंद्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में शाम 5 बजे से 'ऑपरेशन शील्ड' नामक नागरिक सुरक्षा अभ्यास (Civil Defence Exercise) किया जाएगा. मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का अभ्यास किया जाएगा, जिसमें नागरिकों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कॉर्डिनेशन कैपेसिटी को परखा जाएगा. गृह मंत्रालय ने इस अभ्यास को सफल बनाने के लिए जिलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
 जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान समेत 4 राज्यों में कल मॉकड्रिल होगी जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान समेत 4 राज्यों में कल मॉकड्रिल होगी

कमलजीत संधू / ब्रिजेश दोशी

  • चंडीगढ़/ अहमदाबाद,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देशानुसार 29 मई यानी कल गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत केंद्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में शाम 5 बजे से 'ऑपरेशन शील्ड' नामक नागरिक सुरक्षा अभ्यास (Civil Defence Exercise) किया जाएगा. ये मॉक ड्रिल संभावित युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए की जाती है. बता दें कि कल पंजाब में कोई मॉक ड्रिल नहीं होगी. सूब में 3 जून को ये अभ्यास किया जाएगा.

Advertisement

मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का अभ्यास किया जाएगा, जिसमें नागरिकों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कॉर्डिनेशन कैपेसिटी को परखा जाएगा. गृह मंत्रालय ने इस अभ्यास को सफल बनाने के लिए जिलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं.

क्या-क्या होगा इस अभ्यास में?

नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी और NCC, NSS, NYKS, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवकों को उनकी सेवाओं के लिए बुलाया जाएगा, ताकि वे अलग-अलग कार्यों में नागरिक प्रशासन की मदद कर सकें.

हवाई हमले और ड्रोन से हमले का अभ्यास

अभ्यास में दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइल हमलों की स्थिति को दर्शाया जाएगा. इस दौरान एयर फोर्स और नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम्स के बीच हॉटलाइन एक्टिव की जाएगी, साथ ही हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन भी चलाए जाएंगे.

ब्लैकआउट किया जाएगा 

शाम 8:00 बजे से 8:15 बजे तक आम नागरिक इलाकों (जरूरी सेवाओं को छोड़कर) में ब्लैकआउट किया जाएगा. इसके लिए पहले से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि लोग समय पर लाइटें बंद कर सकें और सायरनों की जांच हो सके.

Advertisement

ड्रोन हमले के बाद बचाव और निकासी का अभ्यास

मॉक ड्रिल के दौरान इसका अभ्यास किया जाएगा कि अगर सेना का एक स्टेशन दुश्मन ड्रोन के हमले की चपेट में आ जाए तो क्या करें. इस दौरान स्टेशन कमांडर द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का रेस्क्यू अभ्यास होगा. इसमें 20 लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का सिमुलेशन किया जाएगा.

घायलों के लिए मेडिकल हेल्प

हमले के बाद बड़ी संख्या में घायल होने की स्थिति में अतिरिक्त मेडिकल टीमें और 30 यूनिट रक्त की आवश्यकता का अभ्यास किया जाएगा.

सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा और सेना के साथ कॉर्डिनेशन

रियर एरिया सिक्योरिटी प्लान के तहत भारतीय सेना की मांग पर बॉर्डर विंग होम गार्ड्स की तत्काल तैनाती की सिमुलेशन की जाएगी. इसमें वर्तमान ड्यूटी से उन्हें हटाकर ऑपरेशन स्थान तक पहुंचाने की तैयारी का अभ्यास किया जाएगा.

क्या करना है जिला प्रशासन को?

गृह मंत्रालय ने सभी जिलों को 29 मई को शाम 5 बजे से यह अभ्यास आयोजित करने का निर्देश दिया है और कहा गया है कि इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (Action Taken Report) तुरंत हरियाणा के कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा को भेजी जाए.

मॉक ड्रिल लोगों में जागरूकता के लिए ज़रूरीः नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह एक तैयारी कार्यक्रम है. लंबे समय से इस तरह के कार्यक्रम नहीं हुए हैं. 1971 के बाद से मॉक ड्रिल नहीं हुई. तनाव के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस तरह की मॉक ड्रिल जारी रहनी चाहिए. लोगों में जागरूकता के लिए यह अच्छा है.

Advertisement

गुजरात के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 

गुजरात के सभी जिलों में मॉक ड्रिल होगी. लोगों को सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनाने के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर हवाई हमला हो तो कैसे बचा जाए, उस पर मॉक ड्रिल होगी. सेना के कैंप पर हमला हो, तो उन्हें कैसे बचाया जाए, वहां से लोगों को कैसे निकाला जाए. इसका अभ्यास किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement