कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज OBC महासम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के मुद्दों से भाग रही है और पिछड़ों को उनका अधिकार नहीं दे रही.
खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी "झूठ बोलने की आदत" वाले नेता हैं और उनका नारा अब 'सबका साथ, सबका विकास' नहीं, बल्कि 'सबका विनाश' बन गया है.
खड़गे ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “वो सवर्ण जाति से हैं, फिर भी पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज के लिए आवाज़ उठा रहे हैं. आप उनके साथ क्यों नहीं खड़े होंगे?” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर वर्ग के लिए लड़ रहे हैं, और यही कांग्रेस की विचारधारा है.
पीएम मोदी पर आरक्षण रोकने का आरोप
खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शैक्षिक रूप से पिछड़े और वंचित समुदायों को आरक्षण देने से बचते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी पहले सवर्ण जाति से थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद खुद को पिछड़ा वर्ग में शामिल करा लिया. खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी खुद को पिछड़ा कहते हैं, लेकिन उनके फैसले पिछड़ों के खिलाफ होते हैं.”
यह भी पढ़ें: 'केंद्र की सत्ता में आए तो RSS को करेंगे बैन...', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का ऐलान
“30 सीटें और होतीं तो कांग्रेस की सरकार बनती”
खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर भी बात की. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस को 30 और सीटें मिलतीं तो आज देश में उनकी सरकार होती. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने 2024 का लोकसभा चुनाव सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लड़ा था. उन्होंने जोर देकर कहा, "अगर कांग्रेस को 30 और सीटें मिल जातीं, तो हम सरकार बना लेते."
aajtak.in