'फैसला मीडिया नहीं, कांग्रेस हाईकमान करेगा...', कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिद्धारमैया ने किया खारिज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला मीडिया नहीं, बल्कि कांग्रेस हाईकमान करेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खड़गे जो तय करेंगे वही अंतिम होगा. कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा बिहार चुनाव के बाद होगी.

Advertisement
सिद्धारमैया ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा कि बिहार चुनाव के बाद राहुल और खड़गे से होगी चर्चा (Photo: PTI) सिद्धारमैया ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा कि बिहार चुनाव के बाद राहुल और खड़गे से होगी चर्चा (Photo: PTI)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ़ कांग्रेस हाईकमान के अधिकार में है, न कि मीडिया के.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धारमैया ने कहा, 'क्या आपके पास और कोई मुद्दा नहीं है? लोग कुछ भी कहते रहते हैं, लेकिन क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी या खड़गे ने कुछ कहा है? मीडिया में चर्चा जनता से ज़्यादा हो रही है.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हाईकमान कोई फैसला नहीं लेता, तब तक इस तरह की बातों को कोई महत्व नहीं देना चाहिए.

हाईकमान ही अंतिम अथॉरिटी

मुख्यमंत्री ने बार-बार दोहराया कि पार्टी के निर्णय सिर्फ़ हाईकमान ही ले सकता है. 'अगर कोई नेता हाईकमान के फैसले से पहले कुछ बोलता है, तो उसका कोई मतलब नहीं है,' उन्होंने कहा.

सिद्धारमैया ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि यह लोकतंत्र है, और हर किसी को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने का अधिकार है. लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का हाईकमान ही करेगा. 

कैबिनेट फेरबदल पर बोले- बिहार चुनाव के बाद चर्चा

कैबिनेट फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 'बिहार चुनाव खत्म होने के बाद मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से इस पर चर्चा करूंगा. मैं 15 तारीख को दिल्ली जाऊंगा,' उन्होंने कहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अंग्रेजी-हिंदी खत्म कर रहे बच्चों का नेचुरल टैलेंट', भाषा विवाद के बीच बोले कर्नाटक के CM सिद्धारमैया

राजनीतिक संदेश

सिद्धारमैया का यह बयान उन अटकलों के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा था कि कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा चल रही है. उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वे पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे और फिलहाल सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement