'आपने उसमें मसाला डाल दिया...', कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से झटका, वापस लेनी पड़ी याचिका

यह मामला 2021 किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के एक रिट्वीट से जुड़ा हुआ है. कंगना रनौत ने शिकायत रद्द करने के अनुरोध वाली अपनी याचिका वापस ले ली.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट से कंगना को झटका (Photo: PTI) सुप्रीम कोर्ट से कंगना को झटका (Photo: PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा. कोर्ट ने कंगना की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2021 के किसान आंदोलन में एक महिला प्रदर्शनकारी के खिलाफ किए गए विवादास्पद ट्वीट से जुड़े मानहानि मामले को खारिज करने की मांग की थी. इसके बाद कंगना ने अपनी याचिका वापस ले ली.

Advertisement

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि हम आपकी ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, इससे ट्रायल पर असर पड़ेगा. ये कई साधारण रिट्वीट नहीं था. इसमें आपकी टिप्पणी भी शामिल थी. आपने इसमें मसाला जोड़ा था. 

कोर्ट ने पूछा कि आप अपनी टिप्पणियों के बारे में क्या कहते हैं? आपने मसाला डाला क्योंकि किसी लिहाज से यह कोई साधारण पोस्ट नहीं था. इसकी व्याख्या को रद्द करने की याचिका में नहीं माना जा सकता. आपका स्पष्टीकरण निचली अदालत के लिए है. 

कंगना के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल ने किसी अन्य शख्स का ट्वीट सिर्फ रिट्वीट किया था. लेकिन जिस शख्स ने असल में ये ट्वीट पोस्ट किया था. उसे अदालत ने समन नहीं किया.

इस पर अदालत ने कहा कि आपको अपनी टिप्पणी के बारे में क्या कहना है? यह कोई आम रिट्वीट नहीं था. आपने इसमें मसाला डाला. 
कंगना के वकील ने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि मेरी मुवक्किल पंजाब की यात्रा नहीं कर सकती. 

Advertisement


दरअसल कंगना ने 2021 में किसान आंदोलन के दौरान की गई मानहानि टिप्पणी के चलते पंजाब में दर्ज केस को रद्द करने की मांग की थी. कंगना के खिलाफ मानहानि की यह शिकायत 2021 में पंजाब के बठिंडा कोर्ट में 73 साल की महिंदर कौर ने दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया कि कंगना ने रिट्वीट में उनके खिलाफ मानहानि करने वाले आरोप लगाए हैं. कंगना ने अपने रिट्वीट में महिंदर कौर की फोटो वाले ट्वीट को रिट्वीट कर कहा था कि ये वही बिलिकिस बानो दादी है,जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement