दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक, वक्फ संशोधन कानून पर देशभर के मुस्लिम संगठनों का मंथन

मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग इलाकों से मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होने पहुंचे. जमीयत ने वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement
दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक आयोजित की गई है. दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक आयोजित की गई है.

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों की दिल्ली में बड़ी बैठक आयोजित की गई. ये बैठक मुस्लिमों की सर्वोच्च संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुलाई थी. 

मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग इलाकों से मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए और नए वक्फ संशोधन कानून पर मंथन किया है. जमीयत ने वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 

Advertisement

इस बैठक में वक्फ कानून के लागू होने और मुस्लिम समाज पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा हुई. वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जमीयत की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और अगली रणनीति का ऐलान होगा.

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर कोलकाता-भोपाल में प्रोटेस्ट, "वक्फ कानून पर कोलकाता-भोपाल में प्रोटेस्ट, जमीयत बोली- PM मोदी से करेंगे लॉ वापस लेने की मांग

दरअसल, वक्फ कानून में बदलाव को लेकर विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है तो मुस्लिम संगठन भी इसके खिलाफ हैं. बताया जा रहा है कि जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक में वक्फ को लेकर एक अहम फैसला लिया जाएगा. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि वक्फ कानून लागू होने के बाद इसका क्या असर होगा? मुस्लिम समाज की कैसे कानूनी मदद की जाएगी. इसका समाज पर क्या असर होगा. इसे देखते हुए कुछ फैसले लिए जाने हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Waqf Protest: 'पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगे वक्फ कानून', ममता बनर्जी की घोषणा

यह भी पढ़ें: संभल में दरगाह और वक्फ की जमीन पर कब्जे का मामला, DM ने जांच के आदेश दिए

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की जांच शुरू, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलीम राज विवादों में घिरे, मुस्लिम नेताओं ने साधा निशाना

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement