आयकर विभाग ने 7 राज्यों में मारा छापा, गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर तलाशी जारी

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर आईटी की रेड जारी है.

Advertisement
CBI की रेड (फोटोः ANI) CBI की रेड (फोटोः ANI)

शरत कुमार / संतोष शर्मा / मुनीष पांडे

  • जयपुर/ लखनऊ/ नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हमलावर है तो दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसियां भी एक्शन में हैं. दिल्ली में सीबीआई के एक्शन के बाद अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग एक्शन मोड में है. आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की है.

बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग को लेकर ये छापेमारी की गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है. हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में उनका आवास है. 

Advertisement

वहीं, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर आईटी की रेड जारी है.

राजस्थान सरकार में गृह विभाग के राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव एजुकेशन समेत कई व्यवसाय से जुड़े हैं. उनके 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. अशोक गहलोत के करीबी मंत्रियों में गिने जाने वाले राजेन्द्र यादवन से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया है कि यह छापेमारी मिल डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि सबसे ज्यादा 37 ठिकानों पर छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में की जा रही है. जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदाम और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. इसे साथ ही इनके सहयोगियों के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है.
  
250 से ज्यादा आयकर कर्मी शामिल
 
छापेमारी में आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इनके सहयोग के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी लगाए गए हैं. गौरतलब है कि पौष्टिक आहार के निर्माता और सप्लायर मध्य प्रदेश में पौष्टिक आहार के वितरण में दागदार रह चुका है. यह मामला साल 2018 का बताया जा रहा है.
  
राजनीतिक फंडिंग का शक

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को इस तरह की जानकारी मिली है कि ठेके लेकर बड़ा घालमेल किया जा रहा था. ठेकों को लेकर यह चर्चा भी है कि इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है जिसके एवज में राजनीतिक फंडिंग की जाती है. आयकर विभाग की टीमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और लखनऊ के साथ ही दिल्ली, गुजरात, हरियाणा के गुरुग्राम और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रेड कर रही हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़ में रेड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और रायगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने शराब, सड़क और कोयला परिवहन से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की. 50 से अधिक अधिकारियों की टीम सुबह 5 बजे से कारोबारियों के घर, कार्यालय पहुंचकर जांच कर रही है. इस टीम के साथ SAF और पुलिस की टीम भी तैनात की गई है.

रायपुर के कारोबारी आर के गुप्ता के ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं. रायगढ़ में कोयला कारोबारी के कृष्णा विहार, उर्दना और सड़क ठेकेदार आकाश जिंदल, खरसिया के अशोक अग्रवाल, रायगढ़ की एसकेएस कंपनी, शराब  ठेकेदार भाटिया एंड कंपनी के ठिकानों पर ये टीम जांच कर रही हैं. 

रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं. शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी छापेमारी हुई थी. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया और CA अनिल अग्रवाल, खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के घर भी छापेमारी हुई है.
(रायपुर से नरेश शर्मा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement