तुर्की पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, राष्ट्रपति एर्दोगन बोले- यूएस से सीधी बातचीत की जरूरत, हम मध्यस्थ बनने को तैयार

तुर्की ने ईरान और अमेरिका के बीच मध्यस्थ का रोल निभाने को तैयार होने की बात कही है. इस्तांबुल में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के बीच इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई है.

Advertisement
अमेरिका-ईरान तनाव पर बोले एर्दोगन- तुर्की निभाएगा मध्यस्थ की भूमिका (फोटो क्रेडिट - एपी) अमेरिका-ईरान तनाव पर बोले एर्दोगन- तुर्की निभाएगा मध्यस्थ की भूमिका (फोटो क्रेडिट - एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

Turkey on Israel-Iran War: ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध व्यापक स्तर पर पहुंच चुका है. दोनों देश को जान-माल और आर्थिक तौर पर नुक़सान हो रहा है. युद्ध के बढ़ते स्तर की वजह से मध्य पूर्व के साथ-साथ दुनियाभर में संकट गहराता जा रहा है.

इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची तुर्की के राजधानी इस्तांबुल आज (शनिवार) को पहुंचे हैं. यहां उनकी तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से मुलाक़ात की है. दोनों के बीच युद्ध को लेकर बैठक हुई और कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. 

Advertisement

इस बैठक के बाद एर्दोगन ने बड़ा कूटनीतिक संदेश दुनिया को भेजा है. एर्दोगन ने कहा है कि तुर्की अमेरिका-ईरान के बीच मध्यस्थता करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस बात पर ज़ोर दिया किया कि युद्ध को खत्म करने के लिए ईरान और अमेरिका के अधिकारियों के बीच सीधे तौर पर बातचीत जरूरी है. इसे जल्द से जल्द करना चाहिए. ताकि इजरायल-ईरान युद्ध को समाप्त कर पटरी पर लौट सकें. 

यह भी पढ़ें: ईरानी न्यूक्लियर साइट पर अटैक, बाल-बाल बचे खामेनेई के करीबी शामखानी... इजरायल लगातार बरसा रहा बम

तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि ईरान के परमाणु विवाद से जुड़े मसलों को बातचीत के ज़रिए सुलझाना ही एकमात्र रास्ता है. बल का इस्तेमाल कर इसे सुलझाया नहीं जा सकता है. 

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बीच मुलाक़ात इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई है. इस सम्मेलन में तुर्की के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और खुफिया प्रमुख भी मौजूद थे.

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की ने ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कई स्तर पेशकेश की. कई देशों से इसे लेकर बातचीत की है.

इस्लामिक सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान के विदेश मंत्री और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम बिन जाबेर अल थानी के बीच भी मुलाकात हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement