110 स्टूडेंट्स वॉर जोन से निकाले गए, ऑपरेशन 'सिंधु' के तहत पहला जत्था दिल्ली पहुंचा

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच भारत ने 110 नागरिकों को वॉर जोन से सुरक्षित निकाल लिया है. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर से थे. इन छात्रों को पहले आर्मेनिया पहुंचाया गया था और वहां से विशेष विमान द्वारा दिल्ली लाया गया. परिजनों ने सरकार और भारतीय दूतावास का आभार जताया.

Advertisement
ईरान से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा ईरान से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

ईरान और इजरायल में जारी संघर्ष के बीच राहत की खबर सामने आई है. युद्धग्रस्त ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा. इन स्टूडेंट्स को पहले ईरान से आर्मेनिया पहुंचाया गया था, जहां से उन्हें भारत लाया गया. इन स्टूडेंट्स में 90 स्टूडेंट्स जम्मू-कश्मीर से हैं, जो मुख्य रूप से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

Advertisement

एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजन बेसब्री से अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे. कोटा, राजस्थान से आए एक पिता ने कहा, "मेरा बेटा ईरान में एमबीबीएस कर रहा था. वह अब भारत सरकार द्वारा भेजे गए विशेष विमान से लौट रहा है. मैं भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं."

यह भी पढ़ें: धमकी से नहीं बनी बात! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर हमले को मंजूरी दी, फाइनल ऑर्डर का इंतजार

वॉर जोन से आए स्टूडेंट ने क्या कहा?

छात्र अमान अजहर ने दिल्ली में लैंड करने के बाद एएनआई से कहा, "मैं बहुत खुश हूं. शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि अपने परिवार से मिलकर कैसा महसूस कर रहा हूं. ईरान में हालात बहुत खराब हैं. वहां के लोग भी हमारी तरह हैं, छोटे-छोटे बच्चे हैं जो तकलीफ में हैं. युद्ध किसी के लिए अच्छा नहीं होता. यह इंसानियत को खत्म कर देता है."

Advertisement

भारत सरकार की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों ने खुले दिल से सराहना की, लेकिन साथ ही उन छात्रों के लिए चिंता जताई जो अभी भी ईरान के वॉर जोन, खासकर तेहरान में फंसे हुए हैं.

भारतीय दूतावास की नागरिकों को एडवाइजरी

15 जून को भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों और भारतवंशियों से गैरजरूरी आवाजाही से बचने और आधिकारिक चैनलों से संपर्क में बने रहने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने किया ईरान के 20 सैन्य ठिकाने तबाह करने का दावा, 60 फाइटर जेट्स से किया हमला

भारत की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने अपने जमीनी मार्गों से सुरक्षित निकासी का आश्वासन दिया है, क्योंकि ईरानी एयरस्पेस अभी बंद है. छात्रों को आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के जरिए बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

ईरान में रह रहे 4000 भारतीय नागरिक

फिलहाल, ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें लगभग आधे छात्र हैं. भारत सरकार ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर वहां फंसे अन्य नागरिकों की सुरक्षित वापसी की कोशिश में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement