ट्रेड डील लॉक... भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है ऐलान

सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी. 

Advertisement
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)

रोहित शर्मा

  • वॉशिंगटन,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते का ऐलान आठ जुलाई को हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस समझौते की शर्तों को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है. 

सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी. 

Advertisement

भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ की समयावधि नौ जुलाई को समाप्त होने जा रही है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो जुलाई को दुनियाभर के कई रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था. लेकिन इन टैरिफ पर मचे हंगामे के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को नौ जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भारत पर ज्यों का त्यों लगा हुआ है. भारत इस 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से छूट की कोशिशें कर रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement