'ऑपरेशन सिंदूर' से देश का बढ़ा स्वाभिमान, पहलगाम अटैक के पीड़ितों को मिला इंसाफ: मोहन भागवत

RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा, "हम पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा, धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्ती इलाके पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं."

Advertisement
RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो) RSS चीफ मोहन भागवत (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल / हिमांशु मिश्रा / ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इस स्थिति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बयान जारी किया है. RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा, "पहलगाम की कायरतापूर्वक आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन. हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को और समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है."

Advertisement

मोहन भागवत कहते हैं, "हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढांचा और सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश तन-मन-धन से देश की सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा है."

'सामाजिक एकता और समरसता...'

मोहन भागवत आगे कहते हैं कि हम पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा, धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्ती इलाके पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एंट्री गेट पर सख्त चेकिंग और गाड़ियों से उतारकर सवारियों की तलाशी

मोहन भागवत ने आगे कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण मौके पर सभी देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन और प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करे. इसके साथ ही इस मौके पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "सभी देशवासियों से गुजारिश है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना और नागरी प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी जरूरत हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहे और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement