Delhi-NCR Weather Today: घना कोहरा... ठिठुरन भरी सर्दी में देशभक्ति का जोश हाई, जानें गणतंत्र दिवस पर कैसा है मौसम

Fog in Delhi, Weather Today: उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी उत्तर भारत के राज्यों में मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं आज यानी 26 जनवरी को आज कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
Weather on Repuclic Day Weather on Repuclic Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

उत्तर भारत के राज्य इस वक्त कड़ाके की सर्दी और कोहरे की गिरफ्त में हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के राज्यों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, शीतलहर की स्थिति भी रहेगी. दो दिन बाद कोहरे और शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घने कोहरे की चादर बिछी हुई है.

Advertisement

Delhi Weather Today: नई दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज सुबह 10.30 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होगा लेकिन उससे पहले कर्तव्य पथ समेत पूरी दिल्ली कोहरे में लिपटी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 26 जनवरी को न्यूनतम तापमामन 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में शीतलहर भी देखने को मिलेगी. यानी परेड देखने वालों को धूप से राहत मिलने के आसार कम हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कोल्ड डे की स्थिति भी रहेगी. वहीं, घने से बहुत घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. 

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा रह सकता है. मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement