उफनती धारा में इंसान-जानवर सब फंसे, खिलौनों की तरह बहीं गाड़ियां... भारी बारिश से गुजरात-महाराष्ट्र के शहरों में आफत

बारिश के बाद बाढ़ ने कई राज्यों में हालात बिगाड़ दिए हैं. हालत ये हैं कि कुछ शहरों में बीच बाजार तूफानी नदी की शक्ल में बाढ़ का पानी बहता दिखा. कई जगह लोग बाढ़ के पानी में बह गए तो कई जगह पर गाड़ियां पानी में खिलौनों की तरह बहती नजर आईं. गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं.

Advertisement
गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से हालात ज्यादा खराब हैं गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से हालात ज्यादा खराब हैं

गोपी घांघर / धनंजय साबले

  • अहमदाबाद/मुंबई,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

कई घंटों की बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नदियां-नाले ऊफान पर हैं और सड़कों पर सैलाब है. कहीं भैंस पानी में बह गईं तो कहीं इंसान. वहीं गाड़ियां बाढ़ के पानी में खिलौनों की तरह बह रही हैं. जूनागढ़ शहर में भारी बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं. तीन घंटे की बारिश से दोलतपारा, सबलपुर, राज लक्ष्मी पार्क और कालवा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है. जूनागढ़ के शकरबाग चिड़ियाघर में बारिश का पानी भर गया है. यहां मौजूद जानवरों को बचाना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

Advertisement

जूनागढ़ एसपी ने लोगों से अपील की है कि घर से बहार ना निकलें. भारी बारिश के चलते पूरा शहर पानी-पानी है. कुछ घंटों की बारिश ने यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. 1983 के बाद पहली बार इतनी बारिश यहां दर्ज की गई है. शहर में बनी बेसमेंट पार्किंग में भी पानी भर गया है. पानी का बहाव इतना तेज है कि इसमें कई गाड़ियां डूब गई. यही नहीं, पानी लिफ़्ट और सीड़ियों से भी उपर की और आने लगा है. रायजीबाग यानी जूनागढ के पॉश इलाक़ा, यहां पर बारिश के चलते महेंगी गाड़ियां भी खिलौने की तरह बहने लगीं. वहीं बाढ़ के पानी में भैंस भी फंस गईं.

अमरेली में भी सड़कों पर सैलाब

कुछ ऐसा ही हाल गुजरात के अमरेली शहर का हुआ. यहां के लिलाय में अचानक हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई. इसके बाद सडकों पर तूफानी सैलाब था. बीच बाजार नदी बहती दिखी. एक युवक हाथों में गैस का सिलेंडर लेकर सड़क क्रोस कर रहा था, लेकिन इसी बीच पानी का बहाव इतना तेज था कि ये युवक बह गया. पूरे सौराष्ट्र में बाढ़ से हालात खराब हैं.  

Advertisement

नवसारी में जलमग्न हुए कई इलाके

देवभूमि द्वारका में भी हालात ऐसे ही हैं. बारिश से द्वारका की गलियां पानी पानी हो गई हैं. बाजारों मे दो से तीन फुट पानी भर गया है. वहीं नवसारी में सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे में 9 इंच बारिश हुई. दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद नवसारी और विजलपोर शहरों के कई इलाके जलमग्न हो गए. शहर में आने वाले सभी रास्तों पर पानी है. जुनाथाना इलाके में गैस एजेंसी के गोदाम का गेट पानी के बहाव से खुल गया. इसके बाद यहां रखे गैस सिलेंडर पानी में बह गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बारिश पर नवसारी के कलेक्टर अमित प्रकाश यादव ने कहा कि नवसारी में सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच अप्रत्याशित बारिश हुई जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ. लगभग सभी जगह से पानी निकल गया है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में अब भी जलभराव है. हमारी 40 टीम मौके पर मौजूद है, एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश जारी है.

महाराष्ट्र में भी हालत बेकाबू

महाराष्ट्र के रायगढ़ में जमीन खिसकने से हादसे की भयावह तस्वीर सामने आई. जमीन खिसकने से मलबे में घर के घर दब गए और कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में भी बारिश ने यहां के लोगों की जिंदगी दुश्वार कर दी है। शुक्रवार को दिन भर बारिश से रफ्तार करीब करीब थमी रही और आज एक बार फिर सुबह से बारिश के बाद बांद्रा, कुरला से लेकर अंधेरी तक पानी भर गया. कुछ जगहों पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया.

Advertisement

यवतमाल में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी

पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की महागांव तहसील के एक गांव में 45 लोग बाढ़ में फंस गए. इन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम जुटी है. भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में जुटे हैं. डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने एक ट्वीट में कहा कि महागांव तहसील के आनंदनगर टांडा गांव में 45 लोग फंसे हुए हैं.

अकोला में भी उफान पर नदी

महाराष्ट्र के अकोला में 24 घंटे में हुई भीषण बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शहर के निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुसा गया है. वहीं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के परिसर में भी पानी घुस गया. जिस कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई पुलिस चौकी भी पानी की चपेट में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement