कर्ज न चुकाने पर कैशियर की हत्या, कार में कपड़े से घोंटा गला

पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एक निजी कंपनी में कैशियर के रूप में काम करने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति की उसके सहकर्मी और उसके साथी ने पैसों के विवाद के चलते हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
गुरुग्राम में कैशियर की हत्या गुरुग्राम में कैशियर की हत्या

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एक निजी कंपनी में कैशियर के रूप में काम करने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति की उसके सहकर्मी और उसके साथी ने पैसों के विवाद के चलते हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि कानपुर देहात के संदूपुर गांव के आरोपी अवनीश कुमार और कासगंज के नंगला बिहारा गांव के निवासी टैक्सी चालक बॉबी कुमार को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने 23 जनवरी को बिनौला गांव में एक खाली प्लॉट से शव बरामद किया था. जिसके बाद गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित की पहचान दिल्ली के पालम के महावीर एन्क्लेव निवासी राकेश के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: साले की हत्या करने वाले जीजा को उम्रकैद, कोर्ट ने 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद किया

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एक निजी कंपनी में राइडर के तौर पर काम करने वाले अवनीश ने 2024 में दिवाली के दौरान कंपनी के कैशियर राकेश से 30000 रुपये उधार लिए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रकम चुकाने में असमर्थ अवनीश ने कथित तौर पर अपने दोस्त बॉबी के साथ राकेश की हत्या की साजिश रची.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उनकी योजना के मुताबिक आरोपियों ने पैसे लौटाने के बहाने 22 जनवरी को राकेश को शंकर चौक के पास बुलाया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वे उसे बॉबी की कार में पंचगांव चौक ले गए, जहां उन्होंने कपड़े से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बिनौला गांव में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement