महिलाओं के छोटे उद्योग-काम को बढ़ावा देने के लिए नया GST कैसे मदद करेगा? निर्मला का जवाब

जीएसटी रिफॉर्म्स महिलाओं के छोटे उद्योगों और कामों को बढ़ावा देने के लिए कैसे मददगार साबित होगा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आजतक के इंटरव्यू में ये सवाल भी हुआ. वित्त मंत्री ने इसका जवाब देते हुए ड्रोन दीदी से लेकर लखपति दीदी तक, सरकार की योजनाएं गिनाईं.

Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सशक्तिकरण के लिए गिनाए नीतिगत कदम (Photo: ITG) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सशक्तिकरण के लिए गिनाए नीतिगत कदम (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रिफॉर्म्स को लेकर आजतक से खास बातचीत में प्री जीएसटी रेट्स और अब के सुधार, हर बिंदु पर सवालों के जवाब दिए. वित्त मंत्री इसे देश का मैनिफेस्टो बताया और विपक्ष के आरोप पर भी पलटवार किया. उन्होंने विपक्ष को जीएसटी पर कमेंट करने से पहले होमवर्क करने की नसीहत भी दी.

Advertisement

जीएसटी रिफॉर्म्स से महिलाओं के छोटे उद्योगों और काम को बढ़ावा देने के लिए कैसे मदद करेगा. इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए इंसेंटिव, एम्पावरमेंट... ये सब सरकार की नीतियों के जरिये होता है. इसीलिए महिला के लिए एक कैटेगरी रखा गया है.

उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन में आधे से ज्यादा महिलाएं हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए कुछ योजनाएं आई हुई हैं और आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन दीदी, लखपति दीदी... ये सब सरकार की योजनाएं ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही हैं.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के इस छात्र ने बताया जीएसटी 1-2-3 का मतलब, प्रभावित हुईं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि महिला साबुन खरीदेगी या साड़ी खरीदेगी, टैक्स सिस्टम में यह काम करने के योग्य नहीं है. योजनाओं के जरिये यह किया जा सकता है. पेट्रोल, डीजल और प्राकृतिक गैस जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं आते? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि इस संबंध में निर्णय राज्यों से आना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना काल और आज की वैश्विक चुनौतियों में कौन सा समय ज्यादा कठिन था, क्या बोलीं निर्मला?

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि हम लीगली इसे लागू करने के लिए तैयार हैं. हम जीएसटी काउंसिल में ये विषय नहीं ले गए थे. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले राज्यों में अलग-अलग टैक्स रेट थे. जीएसटी की योजना जब बनाई गई, इसकी दरें भी उसी के इर्द-गिर्द रखी गईं, जो टैक्स दरें राज्यों में लागू थीं. रेट कट्स का फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा, कंपनियों ने हमें यह आश्वस्त किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement