लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में चेयरपर्सन का चुनाव होना है. इसके लिए शनिवार शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई जीते सांसदों ने आपस मे चर्चा करके फैसला लिया है कि संसदीय दल की बैठक में सोनिया को नेता चुनने के बाद हाथ उठाकर राहुल को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाने की जोरदार मांग की जाएगी.
कांग्रेस संविधान में ये अधिकार संसदीय दल (लोकसभा+राज्यसभा सांसद) के नेता को है। यानी सोनिया गांधी चाहें तो तुरंत फैसला कर सकती हैं या फिर अपने फैसले को रिजर्व रख सकती हैं. सोनिया गांधी वर्तमान में भी पार्टी की चेयरपर्सन हैं और एक बार उनके चुने जाने की प्रबल संभावना है. माना जा रहा है कि शनिवार को सोनिया गांधी द्वारा राहुल को लोकसभा में विपक्ष नेता बनाए जाने पर फैसला लेने के आसार कम हैं. हो सकता है कि पार्टी बाद में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा करे.
कांग्रेस वर्किंग ग्रुप की बैठक में पार्टी की अच्छी परफॉर्मेंस और भारत जोड़ो यात्रा के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को श्रेय और बधाई दी जाएगी. साथ ही इस लोकसभा चुनावों के परिणामों पर भी कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद दिया जाएगा और नवनिर्वाचित सांसदों को भी बधाई दी जाएगी.
राहुल गौतम / मौसमी सिंह