कांग्रेस चेयरपर्सन का चुनाव आज... सोनिया गांधी के नाम पर फिर मुहर लगाने जुटेंगे पार्टी सांसद

शनिवार शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है.

Advertisement
सोनिया गांधी को चेयरपर्सन चुनने के लिए सांसदों की बैठक बुलाई गई है (फाइल फोटो) सोनिया गांधी को चेयरपर्सन चुनने के लिए सांसदों की बैठक बुलाई गई है (फाइल फोटो)

राहुल गौतम / मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में चेयरपर्सन का चुनाव होना है. इसके लिए शनिवार शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई जीते सांसदों ने आपस मे चर्चा करके फैसला लिया है कि संसदीय दल की बैठक में सोनिया को नेता चुनने के बाद हाथ उठाकर राहुल को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाने की जोरदार मांग की जाएगी. 

कांग्रेस संविधान में ये अधिकार संसदीय दल (लोकसभा+राज्यसभा सांसद) के नेता को है। यानी सोनिया गांधी चाहें तो तुरंत फैसला कर सकती हैं या फिर अपने फैसले को रिजर्व रख सकती हैं. सोनिया गांधी वर्तमान में भी पार्टी की चेयरपर्सन हैं और एक बार उनके चुने जाने की प्रबल संभावना है. माना जा रहा है कि शनिवार को सोनिया गांधी द्वारा राहुल को लोकसभा में विपक्ष नेता बनाए जाने पर फैसला लेने के आसार कम हैं. हो सकता है कि पार्टी बाद में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा करे.

Advertisement

कांग्रेस वर्किंग ग्रुप की बैठक में पार्टी की अच्छी परफॉर्मेंस और भारत जोड़ो यात्रा के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को श्रेय और बधाई दी जाएगी. साथ ही इस लोकसभा चुनावों के परिणामों पर भी कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद दिया जाएगा और नवनिर्वाचित सांसदों को भी बधाई दी जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement