प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कथित बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत झारखंड और बिहार में कई जगह पर छापेमारी की.
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बिहार और झारखंड में 16 जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बोकारो के मौजा टेटुलिया में स्थित 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि के धोखाधड़ीपूर्ण अधिग्रहण और अवैध बिक्री से जुड़े मामले में 16 जगहों पर छापेमारी की है.
ये छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम ने रांची के लालपुर स्थित व्यवसायी बिलम अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
दरअसल, इसे साल के शुरुआती महीन में अधिकारी ने कुछ भूमाफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि अधिकारियों और भूमाफिया ने बोकारो जंगल की जमीन में हेरफेर कर उसे बेच दिया है. इसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी.
मुनीष पांडे