मौत से पहले आखिरी सेल्फी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार

अहमदाबाद प्लेन हादसे में बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पति-पत्नी, दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा लंदन जाने के लिए विमान में सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया और परिवार के सदस्य अहमदाबाद रवाना हो गए. पूरा बांसवाड़ा शोक में डूब गया है. प्रतीक जोशी लंदन में पेशे से डॉक्टर थे और उन्होंने विमान के टेक ऑफ करने से पहले सेल्फी भी ली थी.

Advertisement
खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार

राजेश सोनी

  • बांसवाड़ा,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण एअर इंडिया विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी, उनके दो जुड़वां बच्चे और एक बेटा भी शामिल है. विमान हादसे से पहले ही पूरे परिवार ने एक सेल्फ ली थी जो आखिरी साबित हुई. इस घटना से पूरे बांसवाड़ा जिले में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि अब तक हो चुकी है.

Advertisement

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गई थी. इसी विमान में सवार थे बांसवाड़ा के रहने वाले प्रतीक जोशी जो लंदन में पेशे से डॉक्टर थे. 

उनकी पत्नी कोमी व्यास, जुड़वां बेटियां मिराया जोशी और प्रद्युत जोशी, बेटा नकुल जोशी के साथ यात्रा कर रहे थे. प्लेन के टेकऑफ होने से पहले उन्होंने सेल्फी भी ली थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार लंदन जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.


Air India प्लेन क्रैश: पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही नई नवेली दुल्हन खुशबू की खत्म हो गई जिंदगी 

हादसे की सूचना जैसे ही बांसवाड़ा स्थित जोशी परिवार के घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. पड़ोसी, रिश्तेदार और शुभचिंतक गमगीन माहौल में घर पहुंच रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन... पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल, जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत सिंह और डीएसपी गोपीचंद मीणा मृतक के घर पहुंचे. घर के सभी सदस्य अहमदाबाद  के लिए निकल गए हैं. हालांकि घर पर कोमी व्यास के पिता अनिल व्यास के भांजे से अधिकारी मिले. जानकारी के अनुसार प्रतीक जोशी अपने परिवार के साथ लंदन में रहते थे और वहां डॉक्टर थे.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement