Air India प्लेन क्रैश: पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही नई नवेली दुल्हन खुशबू की खत्म हो गई जिंदगी

नई नवेली दुल्हन खुशबू की लंदन जाने की पहली उड़ान ही उसकी आखिरी बन गई. गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान AI-171 के भीषण हादसे में बालोतरा जिले की रहने वाली खुशबू की दर्दनाक मौत हो गई. पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए फोटो खिंचवाई थी, लेकिन कुछ ही देर में विमान के क्रैश होने की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Advertisement
नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी हुई मौत नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी हुई मौत

दिनेश बोहरा

  • अहमदाबाद,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान AI-171 में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुर्घटना में राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव की रहने वाली 21 साल की नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी मौत हो गई. 

पहली बार पति के पास जा रही थी नई नवेली दुल्हन खुशबू

Advertisement

खुशबू अपने पिता मदन सिंह और चचेरे भाई के साथ लंदन जाने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां से उसे एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से लंदन रवाना होना था. लेकिन फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई और खुशबू की जिंदगी भी उसी पल खत्म हो गई.

खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक भावुक फोटो खिंचवाई थी और वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, उन्होंने लिखा था 'आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन.' बेटी के जाने के बाद पिता और चचेरा भाई गांव के लिए निकल ही रहे थे कि हादसे की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया.

18 जनवरी को हुई थी शादी

खुशबू की शादी इसी साल 18 जनवरी को जोधपुर जिले के लूणी खाराबेरा गांव के रहने वाले डॉक्टर विपुल से हुई थी, जो लंदन में रहकर प्रैक्टिस करते हैं. शादी के बाद विपुल लंदन लौट गए थे और खुशबू कुछ महीनों तक पीहर और ससुराल में रही. अब वह लंदन में पति के पास जाने के लिए पहली बार विदेश यात्रा कर रही थी.

Advertisement

परिवार के अनुसार, रवाना होने से पहले खुशबू की आंखों में आंसू थे, मां से लिपटकर रोई थी. पिता मदन सिंह गांव में मिठाई की दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं. चार बच्चों में खुशबू सबसे बड़ी थी.

उससे छोटी दो बहनें और एक भाई है. पिता के लिए यह हादसा किसी दुख के पहाड़ से कम नहीं है. इस हादसे ने नवविवाहिता के सपनों को चकनाचूर कर दिया और पिता की दुनिया उजाड़ दी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement