'भ्रष्टाचार में फंसे तो महाराणा प्रताप याद आए,' सिसोदिया पर हमलावर हुई BJP

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट किया है और लिखा, 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.'

Advertisement
दिल्ली बीजेपी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया.

पंकज जैन / सुशांत मेहरा / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने सिसोदिया के पार्टी में शामिल होने के ऑफर वाले बयान सवाल भी खड़े किए हैं. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरअसल, आज सुबह मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें ऑफर मिला है कि अगर वो आम आदमी पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं तो सीबीआई और ईडी के मामलों को खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो महाराणा प्रताप के वंशज हैं, भ्रष्टाचारियों के आगे झुकेंगे नहीं. 

Advertisement

मनोज तिवारी बोले- भ्रष्टाचार में फंस गए सिसोदिया

सिसोदिया के इस बयान पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि उनकी बौखलाहट बताती है कि वो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुके हैं. तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार में फंसे होने पर महाराणा प्रताप से तुलना करना, उनका भी अपमान है. 

कपिल मिश्रा ने भी सिसोदिया पर हमला बोला

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को अब महाराणा प्रताप याद आ रहे हैं. इन्होंने जिंदगी भर औरंगजेब की इबादत की है. तुष्टिकरण की राजनीति की है. जब भ्रष्टाचार में फंस गए तो पहली बार उनका नाम ले रहे हैं. जहां तक बीजेपी में शामिल करने की बात है तो आपके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे.

आपका अहंकार दिल्ली की जनता तोड़ेगी: भाटिया

दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को ये बताना चाहिए कि उन्हें ये ऑफर किसने दिया है. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी सिसोदिया के साथ-साथ केजरीवाल पर आरोप लगाए. 
बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने सिसोदिया के तोड़ने के सवाल पर कहा कि जिनकी नीयत खोटी और सोच छोटी है, उन्हें कोई क्या तोड़ेगा. आपका अहंकार तो दिल्ली की जनता तोड़ रही है. अरविंद केजरीवाल को अनर्गल बातें करना बंद कर देना चाहिए. उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. केजरीवाल का भ्रष्टाचार पकड़ा गया है. ये छोटे भ्रष्टाचारी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं.

Advertisement

दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करे AAP

इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन भी प्रदर्शन में मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और सरकार का इस्तीफा होना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement