दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi), सोमवार को उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बंगला नंबर 6 में शिफ्ट हो गईं. एजेंसी के मुताबिक, यह जानकारी अधिकारियों के द्वारा मिली है. इससे कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बंगले को खाली कर दिया था और लुटियंस दिल्ली में एक नए एड्रेस पर शिफ्ट हो गए. मुख्यमंत्री के नए आवास में शिफ्ट होने के कुछ घंटों बाद ही बीजेपी ने दावा किया कि बंगला अभी तक नए आवंटन के लिए लोक निर्माण विभाग को नहीं सौंपा गया है. सत्तारूढ़ AAP ने एक बयान में दावा किया कि बंगले की चाबियां रविवार को विभाग द्वारा आतिशी को सौंप दी गईं और आरोप लगाया कि बीजेपी जनता को 'बेशर्मी से गुमराह' कर रही है.
सोमवार को दोपहर में आतिशी ने अपने सरकारी आवास में शिफ्ट होने के बाद वहां के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. इससे पहले, उनके निजी सामान और अन्य सामानों को एक छोटे मालवाहक वाहन के जरिए शिफ्ट किया गया.
बीजेपी नेता का आरोप
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने 6 अक्टूबर को जारी पीडब्ल्यूडी के कथित पत्र को शेयर करते हुए आरोप लगाया कि वास्तव में केजरीवाल ने अपना बंगला खाली नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि उनका ज्यादातर सामान अभी भी 'शीश महल' में है.
विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा, "केजरीवाल के पास अभी भी यह घर है और इसकी चाबियां भी उनके पास हैं."
बीजेपी ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के लिए 'शीश महल' नाम गढ़ा और इसके निर्माण में कथित अनियमितताओं और महंगे इंटीरियर और घरेलू सामानों पर खर्च किए गए पैसे को लेकर कई सवाल उठाए. मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव को लिखे गए पीडब्ल्यूडी के कथित पत्र में कहा गया है, "यह आपके ध्यान में लाया जाता है कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित घर की चाबियां पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई थीं, जिन्हें कुछ वक्त बाद वापस ले लिया गया और उन्हें सौंपने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभी भी पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाना है."
यह भी पढ़ें: "दिल्ली में विकास कार्यों को लेकर SC का समर्थन", बोलीं आतिशी
आरोपों के जवाब में AAP ने क्या कहा?
AAP ने कहा कि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने नो-ड्यूज सर्टिफिकेट जारी किया है, जिससे पता चलता है कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बंगले से जुड़े सभी पानी, बिजली और टेलीफोन बिलों का भुगतान किया है. इसमें कहा गया है, "इतना ही नहीं, जब उन्होंने सीएम आवास खाली किया, तो पीडब्ल्यूडी ने आधिकारिक तौर पर केजरीवाल को घर 'खाली करने की रिपोर्ट' जारी की. रिपोर्ट में साफ रूप से संकेत दिया गया है कि पीडब्ल्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर ने घर का निरीक्षण किया, इन्वेंट्री की जांच की और उसके बाद खाली करने की रिपोर्ट जारी की."
AAP ने कहा कि इसके बाद ही पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास की चाबियां मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपी. पिछले साल केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद आतिशी को मथुरा रोड पर एबी-17 बंगला आवंटित किया गया था. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पिछले शुक्रवार को सिविल लाइंस में फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया.
यह भी पढ़ें: आतिशी के सरकारी बंगले में शिफ्ट होने से पहले सियासत, BJP बोली- केजरीवाल ने अबतक नहीं किया है हैंडओवर
क्या है अरविंद केजरीवाल का नया एड्रेस?
अरविंद केजरीवाल का नया एड्रेस मंडी हाउस के पास 5, फिरोजशाह रोड है, जो पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था. आतिशी, दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में अपने माता-पिता के साथ रहती थीं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एबी-17 बंगले में रह रहे थे. पिछले हफ्ते सिसोदिया ने यह घर खाली कर दिया और आरपी रोड पर राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के आधिकारिक आवास में चले गए.
aajtak.in