आतिशी के सरकारी बंगले में शिफ्ट होने से पहले सियासत, BJP बोली- केजरीवाल ने अबतक नहीं किया है हैंडओवर

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना बंगला अभी तक पूरी तरह खाली नहीं किया है. पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल ने सिर्फ एक वीडियो जारी कर नाटक रचा है, जबकि बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी विजय कुमार को दी जानी चाहिए थीं, लेकिन सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेटरी प्रवेश रंजन झा को दे दी गईं और फिर कुछ घंटे बाद चाबियां वापस ले ली गईं.

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी.

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी बंगले में शिफ्ट होने से पहले ही सियासी हलचल शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जिस सरकारी बंगले में आतिशी रह रही हैं, उसे अभी तक पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर नहीं किया गया है, और ऐसे में मुख्यमंत्री का उसमें रहना अनुचित है.

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना बंगला अभी तक पूरी तरह खाली नहीं किया है. पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल ने सिर्फ एक वीडियो जारी कर नाटक रचा है, जबकि बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी विजय कुमार को दी जानी चाहिए थीं, लेकिन सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेटरी प्रवेश रंजन झा को दे दी गईं और फिर कुछ घंटे बाद चाबियां वापस ले ली गईं.

Advertisement

बीजेपी ने जारी की पीडब्ल्यूडी की चिट्ठी

बीजेपी ने इस मुद्दे पर एक और बड़ा खुलासा करते हुए पीडब्ल्यूडी का एक लेटर जारी किया है, जिसकी एक्सक्लूसिव कॉपी आज तक इंडिया टूडे के पास मौजूद है. इस लेटर में लिखा है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड को खाली करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. साथ ही, लेटर में इस बात का जिक्र है कि इस बंगले के कंस्ट्रक्शन को लेकर विजिलेंस जांच चल रही है, और जब तक सभी कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह बंगला किसी को आवंटित नहीं किया जा सकता है.

कौन हैं विजय कुमार?

विजय कुमार दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंप ऑफिसर हैं, जो मुख्यमंत्री आवास की देखरेख की जिम्मेदारी संभालते हैं. विजय कुमार ने ही सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेटरी प्रवेश रंजन झा को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी कि मुख्यमंत्री आवास की चाबियां उन्हें अभी तक हैंडओवर नहीं की गई हैं. साथ ही, इस सरकारी बंगले के निर्माण को लेकर विजिलेंस जांच चल रही है. इस विवाद के बावजूद, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सामान के साथ 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हो चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement