अंकारा में बैठा था हैंडलर UKasa, आतंकियों को Session App से दे रहा था निर्देश... दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल और दिल्ली कार ब्लास्ट केस में एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही हैं. आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कानपुर से 9 और गिरफ्तारियां हुई हैं.

Advertisement
दिल्ली ब्लास्ट केस में खुलासा हुआ है कि आतंकी उमर अंकारा में बैठे UKasa नाम के हैंडलर से निर्देश ले रहा था. (Photo: PTI) दिल्ली ब्लास्ट केस में खुलासा हुआ है कि आतंकी उमर अंकारा में बैठे UKasa नाम के हैंडलर से निर्देश ले रहा था. (Photo: PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:19 AM IST

दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि हमलावर डॉक्टर उमर नबी एक रहस्यमयी हैंडलर के संपर्क में था, जिसका नाम 'UKasa' बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह एक कोडनेम हो सकता है, और हैंडलर की लोकेशन तुर्की की राजधानी अंकारा में थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि आतंकी उमर नबी और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार अन्य संदिग्ध Session App (एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म) के जरिए हैंडलर के संपर्क में थे. जांच एजेंसियां इस ऐप पर हैंडलर्स और संदिग्धों के बीच हुई बातचीत की गहन पड़ताल कर रही हैं. बता दें कि रेड फोर्ट के पास हुए कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हैं. केंद्र सरकार ने इसे 'आतंकी घटना' माना है.

मार्च 2022 में कुछ संदिग्ध भारत से अंकारा गए थे

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2022 में उमर नबी समेत कुछ संदिग्ध भारत से अंकारा गए थे. एजेंसियों को शक है कि इसी दौरान इनका ब्रेनवॉश किया गया और इन्हें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से जोड़ा गया. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई से पूछताछ में भी तुर्की यात्रा का जिक्र सामने आया है. इस बीच तुर्की ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया जिनमें उस पर भारत सहित कई देशों में कट्टरपंथ फैलाने या आतंक से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: आरोपों पर आई तुर्की की सफाई, आरोपी डॉ उमर और मुजम्मिल से जुड़ा था लिंक

तुर्की ने दिल्ली ब्लास्ट में नाम आने पर दी सफाई

तुर्की के संचार निदेशालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'कुछ विदेशी मीडिया संस्थान तुर्की को भारत में आतंकी घटनाओं से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि तुर्की ने आतंकी संगठनों को वित्तीय, लॉजिस्टिक और कूटनीतिक मदद दी. ये दावे पूरी तरह झूठे और तथ्यहीन हैं.' तुर्की ने इसे नई दिल्ली और अंकारा के द्विपक्षीय रिश्तों को नुकसान पहुंचाने वाली एक दुर्भावनापूर्ण मुहिम करार दिया.

इस बीच जांच अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लाल किले के पास कार ब्लास्ट करने वाले डॉ. उमर नबी ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के आसपास एक देश को दहलाने की योजना बनाई थी. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किए गए 8 संदिग्धों से पूछताछ में यह बात सामने आई है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला 28 वर्षीय डॉक्टर उमर, 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में मारा गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' के तीन Hotspot, डॉक्टरों का ऐसे हुआ ब्रेनवॉश

Advertisement

धमाके के समय कार उमर नबी ही चला रहा था

धमाके के समय कार उमर ही चला रहा था, इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से हो चुकी है. जांच एजेंसियों ने बुधवार देर रात बताया कि धमाके में इस्तेमाल i20 कार के मलबे से मिले अवशेषों (हड्डियां, दांत, कपड़े के टुकड़े) से आतंकी डॉ. उमर नबी के रिश्तेदारों का डीएनए सैंपल 100% मैच हो गया है. इस ब्लास्ट में जिसमें 12 लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक घायल हैं. फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब की गिरफ्तारी के साथ ही उमर नबी की योजना धराशायी हो गई.

डॉ. मुजम्मिल गनई ने की थी लाल किले की रेकी

डॉ. मुजम्मिल गनई लाल किला क्षेत्र की पहले भी रेकी कर चुका है. उसके मोबाइल फोन के डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि उसने इस साल जनवरी में लाल किला क्षेत्र की कई बार टोह ली थी. मुजम्मिल के जम्मू-कश्मीर स्थित घर से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला था. उससे हुई पूछताछ में ही फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के बारे में पता चला. डॉक्टर उमर नबी भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था और उसने फरीदाबाद के धौज गांव में एक किराए का कमरा ले रखा था. पुलिस की रेड में उसके कमरे से 2600 किलोग्राम के करीब IED बनाने की सामग्री बरामद हुई थी. इसके अलावा एके47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद मिले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के खिलाफ कश्मीर में गुस्सा, सोपोर और सोनमर्ग में कैंडल मार्च, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में 8 गिरफ्तारियां

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में गिरफ्तार किए गए आठ संदिग्धों में से सात कश्मीर के हैं. इनमें- श्रीनगर के नौगाम के रहने वाले आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद; शोपियां के रहने वाले मौलवी इरफान अहमद; गांदरबल के वाकुरा इलाके के रहने वाले जमीर अहमद अहंगर उर्फ ​​मुतलाशा; पुलवामा के कोइल इलाके के रहने वाले डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब और कुलगाम के वानपोरा इलाके के रहने वाले डॉ. आदिल अहमद डार शामिल हैं. आठवीं संदिग्ध डॉ. शाहीन सईद लखनऊ की रहने वाली है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement