दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, NIA को मिली 10 दिनों की रिमांड

दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी आमिर को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिनों के लिए एनआईए रिमांड पर भेजा दिया है. इस दौरान एनआईए उसकी डिजिटल डिवाइस, संपर्क और फंडिंग स्रोतों के बारे में पूछताछ और जांच करेगी. बता दें कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर को कार उपलब्ध कराई थी.

Advertisement
दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी आमिर को कोर्ट ने NIA की हिरासत में भेजा. (Photo: ITG) दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी आमिर को कोर्ट ने NIA की हिरासत में भेजा. (Photo: ITG)

सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दिल्ली ब्लास्ट के लिए आत्मघाती हमलावर को कार उपलब्ध कराने वाले आरोपी और हमले के साजिशकर्ता आमिर को दिल्ली की एक अदालत ने 10 दिनों की रिमांड में भेज दिया है. मामले की जांच कर ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

सोमवार सुबह आमिर को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से को कोर्ट ने आरोपी को 10 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. इन दस दिनों में एजेंसी उसके डिजिटल डिवाइस, संपर्कों और फंडिंग सोर्स के बारे में पूछताछ करेगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आमिर ने उमर के साथ मिलकर हमले की साजिश रची और जांच में कई राज्यों के लीड्स सामने आ रहे हैं.

आमिर ने उपलब्ध कराई थी कार

एनआईए के अनुसार, आमिर ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी को विस्फोट में इस्तेमाल होने वाली कार उपलब्ध कराई थी और हमले की साजिश को अंजाम दिया था. धमाके में इस्तेमाल की गई कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड थी और उसने ही बाद में कार को व्हीकल-बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) में बदला था.

लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार

एनआईए ने आमिर राशिद अली को हमले के एक दिन बाद 11 नवंबर को दिल्ली से पकड़ा था और उसे हिरासत में रखा था. हालांकि, लंबी पूछताछ के बाद उसकी भूमिका मिलने पर उसके रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

एनआईए अब हमले के पीछे के बड़े नेटवर्क- प्लान, लॉजिस्टिक्स और फंडिंग को उजागर करने पर फोकस कर रही है. एनआईए ने बताया कि अब तक इस मामले में षड्यंत्र की पड़ताल करते हुए 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिनमें धमाके में घायल हुए कई लोग भी शामिल हैं.

Advertisement

इस ब्लास्ट की कड़ी को जोड़ने की कोशिश में एजेंसी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और यूपी पुलिस व अन्य केंद्रीय यूनिटों के साथ मिलकर काम कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement