राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लाल किले के बाहर हुई आई ट्वेंटी कार ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. जांच के दौरान एनआईए ने आमिर राशिद अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. यह व्यक्ति उस कार का रजिस्टर्ड मालिक था जिसमें ब्लास्ट हुआ था. जांच में यह भी सामने आया कि आमिर और ब्लास्ट में मृत उमर नबी की दोस्ती थी और आमिर उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे.