कमजोर हुआ Cyclone Remal, अब किस तरफ बढ़ रहा तूफान? Live Tracker में देखें लोकेशन

तटीय बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल पर गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल 27 मई की सुबह 0530 बजे कैनिंग से लगभग 70 किमी उत्तर पूर्व और मोंगला से 30 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया. अब सिस्टम के धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है.

Advertisement
Cyclone Remal live tracker Cyclone Remal live tracker

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

26 मई को देर रात पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके से साइक्लोन रेमल टकरा चुका है, जिसके बाद बारिश से कई हिस्से में जलभराव और पेड़ गिर गए. राहत और बचाव के लिए NDRF की टीमें तैनात हैं. सड़कों पर गिरे-टूटे पेड़ हटाने का काम जारी है. तट से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ रहा है और अब ये धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है.

Advertisement

कहां है Cyclone Remal?

तटीय बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल पर गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल 27 मई की सुबह 0530 बजे कैनिंग से लगभग 70 किमी उत्तर पूर्व और मोंगला से 30 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया. अब सिस्टम के धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है.

Live Tracker में देखें लोकेशन

Cylclone Remal Location

मेघालय की तरफ बढ़ रहा Remal

भीषण चक्रवाती तूफान हल्के-हल्के कमजोर होकर तूफान में बदल रहा है. ये सिस्टम उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके बाद, यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे और कमजोर हो जाएगा. लाइव ट्रैकर में देखा जा सकता है कि तूफान किस तरह कोलकाता से आगे बढ़ते हुए बांग्लादेश के अंदरूनी हिस्सों से गुजरता हुआ मेघालय पहुंचेगा. हालांकि तब तक ये कमजोर हो जाएगा. मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

कब और कहां हुआ लैंडफॉल

रविवार रात 8:30 बजे पड़ोसी देश में मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई. ये प्रक्रित 4 घंटों से ज्यादा चली. इस दौरान 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ, गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया. सुबह 0430 बजे हवाओं की गति 105 किमी प्रति घंटे तक आ गई थी. अब ये हल्के-हल्के कमजोर हो रहा है.

कई राज्यों में आज भी असर

देर रात पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल प्रक्रिया के दौरान बारिश से कई हिस्से में जलभराव और पेड़ गिर गए . घरों और खेतों में पानी भर गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मई को चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के दीघा, काकद्वीप और जयनगर जैसे इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय प्रमुख सोमनाथ दत्ता ने संकेत दिया कि सोमवार को दक्षिणी बंगाल के जिलों में तेज़ हवाओं और बारिश का अनुभव होगा.

उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण बांग्लादेश, ओडिशा के उत्तरी तट और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और तूफान के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण बांग्लादेश, ओडिशा के उत्तरी तट और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और तूफान के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है.

Advertisement

असम-मेघालय में भी अलर्ट

असम के सात जिलों में भी अत्यधिक भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' और 11 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने 27 और 28 मई को असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक बारिश की चेतावनी दी है. असम के चिरांग, गोलपारा, बक्सा, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जबकि धुबरी, दक्षिण सलमारा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, बारपेटा, नलबाड़ी, मोरीगांव, नागांव, होजाई, और पश्चिम कार्बी आंगलोंग के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. 27 मई को दक्षिण असम और मेघालय में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement