'विदेश मंत्री सर्कस चला रहे हैं', चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी ने कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को लेकर कड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने इसे 'विदेश नीति को बर्बाद करने वाला सर्कस' करार दिया. कांग्रेस ने कहा कि कि चीन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को पूरा समर्थन दिया और भारत के खिलाफ युद्ध तकनीकें आजमाईं.

Advertisement
विदेश नीति को लेकर राहुल गांधी ने जयशंकर पर साधा निशाना (Photo: PTI) विदेश नीति को लेकर राहुल गांधी ने जयशंकर पर साधा निशाना (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

Rahul Gandhi on Jaishankar-Jinping meeting: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात को लेकर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि जयशंकर  विदेश नीति को बर्बाद करने वाला एक 'सर्कस' चला रहे हैं. 

राहुल के अलावा भी कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी जयशंकर पर तंज कसा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी. 

Advertisement

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'मुझे लगता है कि अब चीन के विदेश मंत्री ही आकर (प्रधानमंत्री) मोदी को चीन-भारत संबंधों के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे. विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने वाला एक पूरा सर्कस चला रहे हैं'.

जयराम रमेश ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चीन ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लड़ाई के लिए हथियार, ड्रोन और खुफिया जानकारी दी. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा था कि चीन ने इस ऑपरेशन को अपने हथियारों की टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया.

कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाया कि चीन ने भारत को जरूरी चीजों जैसे रसायन और मशीनें देना बंद कर दिया है, और अपने सैकड़ों कर्मचारियों को भारत की एक फैक्ट्री से वापस बुला लिया है.

Advertisement

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पूछा कि अगर 1962 में चीन से युद्ध के समय संसद में बहस हो सकती थी, तो अब क्यों नहीं हो सकती?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा कि जयशंकर चीन के सामने हमेशा झुकते नजर आते हैं. उन्होंने 2023 में कहा था कि भारत एक छोटा देश है और बड़े देशों से लड़ नहीं सकता — ये बात आज भी कांग्रेस को चुभ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement