'2024 चुनाव में सरप्राइज मिलेगा, मोदी सरकार के खिलाफ एक undercurrent बन रहा', अमेरिका में बोले राहुल गांधी

वॉशिंगटन डीसी में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इंतजार करें और अगले तीन या चार राज्यों के चुनाव देखें. जो होने जा रहा है उसका एक बेहतर संकेत मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि एक अंडर करंट पैदा हो रहा है. मुझे लगता है (नतीजे) लोगों को चौंका देगा. 

Advertisement
  राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब पहुंचे थे राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब पहुंचे थे

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन से अमेरिका के दौरे पर हैं. वे लगातार मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच राहुल ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एकजुट है और जमीन पर काफी अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक छिपा हुआ अंडर करंट पैदा हो रहा है और यह अगले लोकसभा चुनाव में लोगों को आश्चर्यचकित करेगा. 

Advertisement

राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब पहुंचे थे. यहां उनसे सवाल जवाब किए गए. इस दौरान राहुल से विपक्ष को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले दो साल में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा करेगी. मुझे लगता है कि ऐसा होगा. 

बेहतर संकेत मिलेगा- राहुल

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इंतजार करें और अगले तीन या चार राज्यों के चुनाव देखें. जो होने जा रहा है उसका एक बेहतर संकेत मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि एक अंडर करंट पैदा हो रहा है. मुझे लगता है (नतीजे) लोगों को चौंका देगा. 

वहीं, राहुल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारत में विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है और मुझे लगता है कि यह अधिक से अधिक एकजुट हो रहा है. हम सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि काफी अच्छा काम हो रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह एक कठिन काम है. क्योंकि कई जगह ऐसे हैं, जहां हम अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इसलिए गिव एंड टेक जरूरी है. मुझे विश्वास है कि विपक्ष एकजुट होगा. 

Advertisement

राहुल ने मुस्लिम लीग को बताया धर्मनिरपेक्ष पार्टी

जब राहुल से केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में सवाल किया गया, तो राहुल ने कहा, मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. इसमें कुछ भी नॉन सेक्युलर नहीं है. दरअसल, केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है. राहुल 2019 में केरल के वायनाड से ही लोकसभा चुनाव भी जीते थे. हालांकि, अब उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. 

राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे. यहां उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.राहुल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ भी बातचीत की. राहुल ने वाशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल अलग अलग कार्यक्रमों में तमाम मुद्दों पर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में सांसदों और थिंक टैंकों के साथ बैठकें करेंगे. 

अमेरिका के अपने सप्ताह भर के दौरे के दौरान 52 वर्षीय कांग्रेस नेता के भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों व यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है. उनकी ये यात्रा 4 जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक सभा के साथ खत्म होगी. ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगा.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement