'ट्रंप की 50% टैरिफ़ बढ़ोतरी पर भारत दे मुंहतोड़ जवाब...', बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ़ लगाने की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने मोदी सरकार से अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने और वैकल्पिक बाज़ारों की तलाश करने की गुजारिश की है.

Advertisement
ट्रंप पर भड़के कांग्रेस MP शशि थरूर (Photo: PTI) ट्रंप पर भड़के कांग्रेस MP शशि थरूर (Photo: PTI)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को मोदी सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ युद्ध का सामना करने की अपील की. थरूर ने कहा कि सरकार को अमेरिकी सामानों पर जवाबी शुल्क लगाना चाहिए और नए व्यापारिक बाज़ारों की तलाश करनी चाहिए. 

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया था, जिससे कुल टैरिफ़ 50% हो गया. ट्रंप ने रूस से कच्चे तेल की खरीद को इसकी वजह बताया था.

Advertisement

शशि थरूर ने अमेरिकी कदम को कई तरह से 'अनुचित और अन्यायपूर्ण' बताया है उन्होंने कहा, "अमेरिका का आरोप है कि भारत रूसी तेल और गैस खरीद रहा है."

'भारत कर रहा नियमों का पालन...'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत यह खरीद खुले बाजार से, नियमों का पालन करते हुए कर रहा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन या यूरोपीय संघ जैसे देशों, जिनका रूस के साथ अधिक ऊर्जा व्यापार है, पर ट्रंप ने ऐसे कोई शुल्क नहीं लगाए हैं.

भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए

कांग्रेस नेता ने सरकार से अमेरिका के बराबर, यानी 50% तक, टैरिफ़ लगाने का आग्रह किया. थरूर ने कहा, "हम कोई ऐसा राष्ट्र नहीं हैं जो सिर्फ़ धमकी देता रहे. लेकिन मेरे विचार से, दूसरे बाज़ारों की तलाश के अलावा, हमें अपने अमेरिकी दोस्तों को यह भी साफ कर देना चाहिए कि अगर वे हम पर 50% टैरिफ़ लगाएँगे, तो हमारा मौजूदा 17% टैरिफ़ भी 50% तक बढ़ जाएगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर अमेरिका से अब भी चल रही है बात, लेकिन भारत अड़ा- कृषि-डेयरी पर कोई समझौता नहीं!

ट्रंप ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप...

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि वह खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाज़ार में बड़े मुनाफे पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीनरी से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं."

भारत सरकार ने दिया करारा जवाब

टैरिफ़ बढ़ोतरी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया कि रूसी तेल आयात को लेकर भारत को निशाना बनाना 'अनुचित, गलत और अतार्किक' है. सरकार ने अपनी स्थिति को दोहराते हुए कहा कि यह आयात बाज़ार की वजहों पर आधारित है और इसका मकसद 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सरकार अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement