'जिस दिन हम सत्ता में आएंगे, उस दिन एक घंटे में उखाड़ कर फेंक देंगे', वक्फ कानून पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने घंटे भर में इलाज कर देने वाले बयान पर विवाद के बाद अब सफाई दी है. उन्होंने वक्फ कानून को लेकर कहा है कि जिस दिन हम सत्ता में आएंगे, उस दिन एक घंटे में इसे उखाड़ कर फेंक देंगे.

Advertisement
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद. (फाइल फोटो) कांग्रेस सांसद इमरान मसूद. (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में इमरान मसूद वक्फ बिल को लेकर यह कहते नजर आ रहे थे कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन की जाएगी? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए. हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटेभर में कर देंगे.

Advertisement

वीडियो वायरल हुआ तो सियासी विवाद खड़ा हो गया. इस बयान और विवाद पर अब इमरान मसूद की सफाई आई है. इमरान मसूद ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि किसी को चेतावनी नहीं दी है. हमारा विरोध भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ है, किसी समाज के खिलाफ नहीं. उन्होंने ये भी कहा है कि मेरा पूरा बयान सुनिए. हमने कहा है कि हम सरकार में आएंगे तो यह कानून खारिज कर देंगे.

यह भी पढ़ें: 'मैं भी रामजी का वंशज, मुझे राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करो...', वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की एंट्री पर भड़के इमरान मसूद

इमरान मसूद ने कहा कि हमने अपने बयान में यह भी कहा है कि हिंसा की कोई जगह नहीं है और मुर्शिदाबाद की घटना का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र, कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. वायरल वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है, जहां वह ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CPI और तमिल एक्टर विजय की पार्टी, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई

इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा था कि यह लोकतंत्र है, राजशाही नहीं है. जिस दिन हम सत्ता में आ जाएंगे, उस दिन इसे एक घंटे में उखाड़ कर फेंक देंगे. घंटे भर में इलाज कर देंगे. हम एक घंटे में इलाज करना जानते हैं. उन्होंने संविधान के दायरे में रहकर वक्फ कानून के विरोध का आह्वान किया था और कहा था कि जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, विपक्षी दलों की सरकारें हैं, वहां-वहां ये कानून किसी हाल में लागू न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement