भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress), अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम शुरू कर रही है. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को ट्रेन्ड और सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर रही है.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम शार्प माइंट्स, निर्भीक आवाज़ और भारत के मूल तत्व के निडर रक्षकों के लिए एक लॉन्चपैड है.
'समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण...'
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "अगर आप एक समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण में बोलने, नेतृत्व करने और योगदान देने के लिए तैयार हैं, तो यह आपके लिए सही समय है."
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल का बढ़ाया चार्ज, कांग्रेस विरोध में उतरी
कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, "पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर रही है, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम' प्रारंभ करने जा रही है. एक ऐसा मंच, जो हमारी नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं एवं पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा. अगर आप लोगों की आवाज़ बनना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए है. हमसे जुड़िए और भारतीय संविधान की रक्षा हेतु हमारे संघर्ष का हिस्सा बनिए."
इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त है.
aajtak.in