MP: भोपाल नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल का बढ़ाया चार्ज, कांग्रेस विरोध में उतरी

Public Toilet Fee Hiked Controversy: भोपाल में नगर निगम के एक फैसले ने आम जनता को परेशान कर दिया है. अब सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने के लिए भोपाल की गरीब जनता को जेब ढीली करनी होगी. सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने वाली गरीब जनता के साथ कांग्रेस ने भी बढ़ी हुई कीमतों का विरोध जताया है

Advertisement
भोपाल नगर निगम ने बढ़ाया पब्लिक टॉयलेट का यूसेज चार्ज. भोपाल नगर निगम ने बढ़ाया पब्लिक टॉयलेट का यूसेज चार्ज.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

MP अजब है, सबसे गजब है... ये बात तब सही साबित होती है, जब गरीब जनता के इस्तेमाल में आने वाले सार्वजनिक शौचालय में भोपाल नगर निगम ने शुल्क को 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है. नगर निगम के इस फैसले ने गरीबों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि शौच के लिए अब 10 रुपए देने पड़ रहे हैं. ये फैसला गरीबों पर भारी पड़ रहा है. सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने वाले लोग बढ़ी हुई कीमतों पर बहस भी कर रहे हैं.

Advertisement

राकेश 6 नंबर स्टॉप के पास सफाई का काम करता है और रोज सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करता है, लेकिन शुक्रवार को जब उससे 10 रुपए देने मांगे तो उसकी शौचालय कर्मचारी से बहस हो गई. राकेश ने बताया कि इसका इस्तेमाल सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं, ऐसे में गरीबों के लिए इसको महंगा करना गलत है. 

वहीं, पास के रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोकेश ने बताया कि वो रोज सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करता है, लेकिन पहले जहां 5 रुपए लिए जाते थे, वहां आज 10 रुपए लिए गए, जो उसके जैसे गरीब लोगों की जेब पर भारी पड़ेंगे,क्योंकि रेस्टोरेंट में काम करके इतने पैसे नहीं मिलते कि महीने के 300-400 रुपए शौचालय में खर्च हो जाएं.

हालांकि, नगर निगम किशन सूर्यवंशी का कहना है कि साफ-सफाई का सामान और कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ी है, इसलिए शौचालय का शुल्क बढ़ाया गया है. वैसे भी लंबे समय से यह शुल्क 6 रुपए था इसलिए शुल्क बढ़ाना ज़रूरी था. हम राजधानी की जनता को साफ सुथरी और बेहतर व्यवस्थाएं देना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement