नितिन नबीन बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, कल 11 बजे संभालेंगे पदभार

बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. नितिन नबीन के नामांकन हो जाने के बाद कल सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय पर 700 प्रतिनिधि जुटेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. उनकी उपस्थिति में नितिन नबीन के चुनाव का औपचारिक ऐलान शाम छह बजे किया जाएगा.

Advertisement
नितिन नबीन का बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन.(File Photo-ITG) नितिन नबीन का बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन.(File Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

बीजेपी में 'नबीन' अध्याय शुरू हो रहा है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया में नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और गडकरी जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, नितिन नबीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे और वह कल अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

36 राज्यों में से 30 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के बाद BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई है, जो न्यूनतम 50% राज्यों की शर्त पूरी करने के लिए ज़रूरी संख्या से कहीं ज़्यादा है. 16 जनवरी 2026 को, कार्यक्रमों की समय-सारणी की अधिसूचना जारी की गई और मतदाता सूची प्रकाशित की गई.

आज यानी 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को, दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई. कुल मिलाकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के पक्ष में नामांकन पत्रों के 37 सेट प्राप्त हुए. नामांकन पत्रों के सभी सेट ज़रूरी फॉर्मेट में सही तरह से भरे हुए पाए गए और वैध थे. अब, नाम वापस लेने की अवधि के बाद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नाम बचा यानी नितिन नबीन का नाम प्रस्तावित किया गया है.

Advertisement

ऐसे रही आज दिन भर की पूरी प्रक्रिया...

-नितिन नबीन के लिए कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की ओर से दाखिल किए गए, वहीं एक नामांकन पत्र बीजेपी संसदीय दल की ओर से दाखिल किया गया. हर नामांकन पत्र पर 20 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर हैं. चार बजे नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. पांच से छह के बीच नामांकन वापस लिया जा सकता है.

-इसके बाद शाम साढ़े छह बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ल़क्ष्मण इस बारे में जानकारी देंगे. कल (मंगलवार) सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय पर 700 प्रतिनिधि जुटेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उनकी उपस्थिति में नितिन नबीन के चुनाव का औपचारिक ऐलान शाम छह बजे किया जाएगा. पीएम मोदी ने संसदीय दल वाले नामांकन पत्र पर बतौर प्रस्तावक हस्ताक्षर किए हैं.
 

-बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन की नियुक्ति सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे Gen-Z को बड़ा मैसेज दिया है, ताकि वे भी पॉलिटिक्स जॉइन करें. आगामी चुनाव हमलोग नितिन नबीन की अगुवाई में लड़ेंगे और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता हमें जीत दिलाने में मदद करेगी.

Advertisement

-बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के नेताओं ने अपना समर्थन पत्र चुनाव अधिकारियों को जमा कर दिया है.

#WATCH | Delhi | The nomination process for the post of BJP National President has begun at the party headquarters. Gujarat CM Bhupendra Patel and Gujarat BJP leaders submit their letter of support.

BJP national working president Nitin Nabin is scheduled to file his nomination… pic.twitter.com/Se5Y9e7607

— ANI (@ANI) January 19, 2026

-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर रहे हैं नितिन नबीन

#WATCH | Delhi: The nomination process for the post of BJP National President has begun at the party headquarters in the presence of Defence Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, Union Ministers JP Nadda, Nitin Gadkari, and other senior leaders.

BJP national working… pic.twitter.com/VpNTfcKL6M

— ANI (@ANI) January 19, 2026

-बीजेपी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली भाजपा के नेताओं ने अपना समर्थन पत्र जमा कर दिया है.

#WATCH | Delhi | The nomination process for the post of BJP National President has begun at the party headquarters. Delhi CM Rekha Gupta and Delhi BJP leaders submit their letter of support.

BJP national working president Nitin Nabin is scheduled to file his nomination for the… pic.twitter.com/VOIRfgKLR8

Advertisement
— ANI (@ANI) January 19, 2026

-बीजेपी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने अपना समर्थन पत्र प्रस्तुत किया है.

-बीजेपी मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

-नितिन नबीन की पत्नी दीपमाला ने आजतक से खास बातचीत करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उस दिन बांकीपुर में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह था तो वह वहां से जल्दी आ गए थे. उनकी जल्दी आने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि टीवी चालू कर दो अभी कुछ न्यूज आने वाली है और जब टीवी पर खबर आई तो हम बहुत खुशी हुई, लेकिन हम लोगों को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था.

उन्होंने आगे कहा कि यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी है, दिन-रात का पता नहीं होता.  मौसम कुछ भी हो, वो (नितिन) काम करना नहीं छोड़ते.

-थोड़ी देर में नामांकन करेंगे नितिन नबीन

-नितिन नबीन के नामांकन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा, 'ये हम सबका सौभाग्य है कि आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हो रहा है. कुछ देर में नितिन नबीन नामांकन दाखिल करेंगे और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री उनके प्रस्तावक होंगे...'

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नितिन नबीन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सोमवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच दाखिल करेंगे. इसके बाद शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और शाम 5 से 6 बजे के बीच नामांकन वापसी की प्रक्रिया की जाएगी. अगर इस प्रक्रिया के बाद जरूरत पड़ती है तो 20 जनवरी को मतदान होगा, लेकिन वर्तमान स्थिति में नितिन नबीन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की संभावनाएं हैं. हालांकि, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आधिकारिक ऐलान 20 जनवरी को ही किया जाएगा. पर नामांकन प्रक्रिया के बाद बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी का कहना है कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से तय होता है. उन्होंने कहा कि सोमवार को नामांकन होगा और अगले दिन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

पीएम मोदी और अमित शाह होंगे प्रस्तावक

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन तीन अलग-अलग सेट में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. एक नामांकन पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा प्रस्तावक होंगे. जबकि दूसरे सेट में 20 से ज्यादा निर्वाचित बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के नाम हो सकते हैं. तीसरे सेट में बीजेपी नेशनल काउंसिल के सदस्यों का समर्थन होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

दिग्गज नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा

पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हलचल तेज है. इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य दिल्ली पहुंच रहे हैं. बीजेपी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हमारे लगभग सभी मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी राज्य यूनिटों के  अध्यक्ष और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी यहां मौजूद रहेंगे.

कैसे होता है बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है और इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिवेदक द्वारा की जाती है.

बीजेपी के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं जो चार कार्यकाल तक पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों. लेकिन ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम-से-कम पांच राज्यों से आना चाहिए, जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हों.

कल होगा शपथ ग्रहण

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि नितिन नबीन को निर्विरोध बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा और वह कल सुबह 11:30 बजे पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गड़करी, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी अध्यक्ष पद का पदग्रहण करेंगे.
 

कौन हैं नितिन नबीन

नितिन नबीन बिहार के पांच बार के विधायक हैं  और पार्टी में मजबूत संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. वह 2010 से लगातार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए हैं. वह पहली बार 2006 में पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. हाल ही में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अब वह पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कमान संभालने के लिए तैयार हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनौतियों और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में नया रोडमैप तैयार करेगी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement