'लालू को हाईजैक किया, भाई का करियर खत्म दिया', तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने बयान में बीजेपी पर आरोप लगाया था और कहा था कि भारतीय जनता पार्टी वाले बेईमान हैं, इनसे बचकर रहना है.

Advertisement
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बिहार (Bihar) में इन दिनों सियासत का पारा चढ़ता दिख रहा है. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "अपनी पार्टी और परिवार को हाईजैक करने वाले तेजस्वी यादव बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने लालू यादव को हाईजैक किया, अपने बड़े भाई का पोलिटिकल करियर खत्म कर दिया."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि आज तेजस्वी यादव जो चाहते हैं, उनकी पार्टी में वही होता है. हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में सही बात कही है.

नीरज कुमार ने आगे कहते हैं, "बचपन से हमें सिखाया गया है कि एकजुकता में बहुत ताकत होती है. मुसलमान से हमारा कोई विरोध नहीं, हम हिंदू एकजुटता की बात कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: बिहार की चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर की नई रणनीति, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे नीचे रखा अपना नाम

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?

तेजस्वी ने अपने बयान में बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले बेईमान हैं, इनसे बचकर रहना है. चुनाव में जनता इन्हें चुनकर नहीं लाती है, तब ये लोग विधायकों को खरीदकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.

Advertisement

तेजस्वी ने आगे कहा था कि बिहार में बीजेपी वालों ने हमारे मुख्यमंत्री चाचा को ही हाईजैक कर लिया है. ये लोग देश से संविधान खत्म करना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement