बिहार (Bihar) में इन दिनों सियासत का पारा चढ़ता दिख रहा है. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "अपनी पार्टी और परिवार को हाईजैक करने वाले तेजस्वी यादव बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने लालू यादव को हाईजैक किया, अपने बड़े भाई का पोलिटिकल करियर खत्म कर दिया."
उन्होंने आगे कहा कि आज तेजस्वी यादव जो चाहते हैं, उनकी पार्टी में वही होता है. हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में सही बात कही है.
नीरज कुमार ने आगे कहते हैं, "बचपन से हमें सिखाया गया है कि एकजुकता में बहुत ताकत होती है. मुसलमान से हमारा कोई विरोध नहीं, हम हिंदू एकजुटता की बात कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: बिहार की चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर की नई रणनीति, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे नीचे रखा अपना नाम
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
तेजस्वी ने अपने बयान में बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले बेईमान हैं, इनसे बचकर रहना है. चुनाव में जनता इन्हें चुनकर नहीं लाती है, तब ये लोग विधायकों को खरीदकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.
तेजस्वी ने आगे कहा था कि बिहार में बीजेपी वालों ने हमारे मुख्यमंत्री चाचा को ही हाईजैक कर लिया है. ये लोग देश से संविधान खत्म करना चाहते हैं.
शशि भूषण कुमार