Bengaluru Heatwave: बेंगलुरु में रिकॉर्डतोड़ गर्मी! IMD ने 4 दिन के लिए जारी किया हीटवेव अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

बेंगलुरु में इस समय भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इतिहास का दूसरा सबसे अधिक तापमान है.

Advertisement
Bengaluru Weather Bengaluru Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बेंगलुरु में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लोगों का दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इतिहास का दूसरा सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले बेंगलुरु में अप्रैल 2016 में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था, उस समय पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

Advertisement

भीषण गर्मी से झुलसा बेंगलुरु
ऐसा पहली बार हुआ है कि बेंगलुरु में लगातार सबसे ज्यादा गर्म दिन देखे गए हैं. 10-15 दिनों से बेंगलुरु का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है, जो इतिहास में पहली बार हुआ है. हालांकि, आईएमडी का कहना है कि बेंगलुरु में मई के दूसरे हफ्ते में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

बेंगलुरु में बारिश से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के लिए अगले 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां आज और कल हल्के बादल रह सकते हैं और उसके बाद 1 और 2 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में तेज गर्मी पड़ रही है. राज्य के अधिकांश इलाके लू की चपेट में है. हालांकि, अगले महीने बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement