'विवेकानंद ने पीएम मोदी के रूप में पुनर्जन्म लिया है', बोले बीजेपी सांसद सौमित्र खान

सियासी गलियारों में बीजेपी नेताओं को आपने अक्सर पीएम मोदी की तारीफ करते देखा और सुना होगा. इस बार बंगाल से बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की है. उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने पीएम मोदी के रूप में पुनर्जन्म लिया है. इससे पहले बीजेपी के कई नेता पीएम मोदी को भगवान का अवतार बता चुके हैं.

Advertisement
सौमित्र खान, पीएम मोदी सौमित्र खान, पीएम मोदी

इंद्रजीत कुंडू

  • बांकुरा ,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

बंगाल से बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वामी विवेकानंद का अवतार करार दिया है. उनका दावा है कि स्वामीजी (स्वामी विवेकानंद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में पुनर्जन्म लिया है. हमारे लिए स्वामीजी भगवान के समान हैं. 

सौमित्र खान ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी मां को खोने के बाद भी इस देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उससे मुझे लगता है कि वो आधुनिक भारत के नए युग के स्वामी जी हैं. खान ने ये बात बांकुरा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र बिष्णुपुर में स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान कही.

Advertisement

विधायक ज्ञान चंद ने मोदी को बताया था महादेव का अवतार

सांसद सौमित्र खान पहले बीजेपी नेता नहीं हैं जिन्होंने पीएम मोदी को अवतार बताया है. इससे पहले भी कई बीजेपी के कई नेता मोदी को भगवान का अवतार बता चुके हैं. इससे पहले बीते साल राजस्थान के बीजेपी विधायक ज्ञान चंद पारख ने मोदी को भगवान महादेव का अवतार बताया था. उन्होंने कहा था कि ये कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महादेव के अवतार हैं.

'हर हर राम' और 'हर हर कृष्णा' नहीं "हर हर मोदी" का नारा लगाएं

विधायक ज्ञान चंद पारख ने ये बात वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कही थी. उन्होंने कहा था कि किसी जमाने में 'हर हर महादेव' का नारा दिया जाता था और अब 'हर हर मोदी' का नारा लगाया जाता है. पारख ने ये भी कहा कि 'हर हर राम' और 'हर हर कृष्णा' के नारे नहीं, बल्कि 'हर हर मोदी' का नारा लगाएं. 

Advertisement

जब मोदी ने अपनी तीसरी आंख खोली तो...

मोदी की तारीफ में विधायक ज्ञान चंद ने आगे कहा कि जब महादेव की तीसरी आंख खुलती है, तो तबाही होती है. ठीक उसी तरह जब मोदी ने अपनी तीसरी आंख खोली तो कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया हो गया. पाकिस्तानी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई.

मोदी भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार

इससे पहले साल 2018 में महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान विष्णु का 'ग्यारहवां अवतार' बताया था. उनके इस बयान को कांग्रेस ने देवताओं का 'अपमान' करार दिया था. गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता अवधूत वाघ ने ट्वीट कर कहा था, 'सम्मानीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार हैं.' एक मराठी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी में भगवान जैसा नेता मिला है.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement