'हमें धमकाने वाले पहले अपना नक्शा देखें...' बांग्लादेश की चिकन नेक धमकी पर असम CM हिमंता का पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भारत के "चिकन नेक कॉरिडोर" को धमकी देने वालों को चेतावनी देते हुए बांग्लादेश के दो कमजोर "चिकन नेक" क्षेत्रों का जिक्र किया है. उनका कहना है कि उन्होंने वो इलाके बताए हैं जो कि बांग्लादेश के लिए काफी संवेदनशील हैं.

Advertisement
CM हिमंता बिस्वा सरमा CM हिमंता बिस्वा सरमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर "चिकन नेक कॉरिडोर" को लेकर भारत को धमकी देने वालों को एक अहम संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार इस कॉरिडोर को लेकर भारत को धमकी देते हैं, उन्हें कुछ अहम भू-राजनीतिक तथ्यों को भी समझना चाहिए.

हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के भी अपने दो "चिकन नेक" क्षेत्र हैं, जो भारत के चिकन नेक कॉरिडोर से कहीं ज्यादा संवेदनशील और कमजोर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेक के बदले नेक? बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक' का जिक्र करते हुए सीएम हिमंता ने मोहम्मद यूनुस को चेताया

बांग्लादेश से पहला चिकन नेक

सीएम हिमंता सरमा ने कहा कि पहला लगभग 80 किलोमीटर लंबा नॉर्थ बांग्लादेश कॉरिडोर है, जो दक्षिण दिनाजपुर से लेकर दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक फैला है. इस मार्ग में किसी भी तरह की रुकावट से पूरे रंगपुर डिवीजन को बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह अलग किया जा सकता है.

बांग्लादेश से दूसरा चिकन नेक

हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि दूसरा 28 किलोमीटर लंबा चित्तागोंग कॉरिडोर है, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक जाता है. यह कॉरिडोर बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी चित्तागोंग को उनके राजनीतिक राजधानी ढाका से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. यह मार्ग भारत के चिकन नेक कॉरिडोर से छोटा जरूर है, लेकिन इसकी महत्ता से कोई इनकार नहीं कर सकता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मानसिक संतुलन खो बैठे हैं मुख्यमंत्री हिमंता', ISI से लिंक वाले बयान पर भड़के गौरव गोगोई

बांग्लादेश के लिए संवेदनशील हैं उसके चिकन नेक्स

हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट किया कि वह केवल भूगोल और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े तथ्य बता रहे हैं, जो कभी-कभी लोगों की नजरों से ओझल हो जाते हैं. जैसे भारत का सिलिगुड़ी कॉरिडोर असाधारण महत्व रखता है, वैसे ही बांग्लादेश के ये इलाके भी अपने लिए बेहद संवेदनशील हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement