असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी शुरू हो गई. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गोगोई को ISI ने इनवाइट किया है और वह ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए. अब इस मामले में गोगोई ने एक्स पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री के मानसिक स्थिति पर सवाल खड़ा किया.
गौरव गोगोई ने जवाब में क्या कहा?
गौरव गोगोई ने एक्स पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मानसिक स्थिति पर सवाल खड़ा कर दिया. गोगोई ने कहा कि हिमंता के पास 'पाकिस्तानी लिंक' को लेकर कोई प्रमाण नहीं है और वह पागलपन भरी और बेतुकी बातें कर रहे हैं.
गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं, वह किसी बी ग्रेड फिल्म के स्क्रिप्ट से भी खराब है. ऐसा कहा जाता है कि किसी झूठ को छिपान के लिए अनगिनत झूठ का सहारा लेना पड़ाता है. ऐसा ही मुख्यमंत्री कर रहे हैं. वे बिना किसी प्रमाण के बस आईटी सेल ट्रोल की तरह काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, अगर मुख्यमंत्री के पास कोई भी प्रमाण है तो इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. यह तमाशा ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा.
गोगोई ने कहा कि जब से मैं असम की राजनीति में सक्रिय हूं तब से मैं उनके निशाने पर हूं. लगातार उनकी ओर से निराधार टिप्पणियां की जा रही हैं. ऐसे कहा जाता है कि घर पर कुछ सही न हो तो उसका असर मानसिक स्थिति पर पड़ता है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 2026 के बाद उन्हें आराम मिले.
यह भी पढ़ें: 'इनके पास कोई मुद्दा नहीं है...', बीजेपी नेता के ISI लिंक वाले बयान पर बोले गौरव गोगोई
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री हिमंता ने जो भी कुछ कह रहे हैं उनमें से 99 फीसदी बातें बकवास हैं. मुझे याद है कि कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के कथित 'बॉडी डबल' को लेकर हंगामा मचाया था.
हिमंता बिस्वा शर्मा ने क्या कहा था?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय और आईएसआई के निमंत्रण पर वहां यात्रा करने का आरोप लगाया.
aajtak.in