जानिए बीजेपी शासित राज्यों और गैरबीजेपी शासित राज्यों में कहां है बिजली फ्री और कहां कितनी छूट?

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली को फ्री कर दिया है. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. इसी तरह दिल्ली-पंजाब में भी लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है. गैर बीजेपी शासित और बीजेपी शासित, सभी राज्यों की सरकारें बिजली पर सियासत कर रही हैं.

Advertisement
राजस्थान में अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली फ्री की (सांकेतिक फोटो) राजस्थान में अशोक गहलोत ने 100 यूनिट बिजली फ्री की (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर देते हुए लिखा- राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में फ्री बिजली की यह घोषणा गहलोत सरकार का बड़ा दांव मानी जा रही है. हालांकि राजस्थान में अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहां बिजली फ्री दी जा रही है या बिजली बिल पर सब्सिडी मिल रही है. गैर कांग्रेस शासित राज्यों में भी बिजली बिल को लेकर सियासत हो रही है. कांग्रेस, बीजेपी, AAP, जेडीयू-आरजेडी, बीआरएस, डीएमके की सरकारें सभी अपने राज्य में बिजली के मामले में राहत दे रहे हैं.

Advertisement

आइए जानते हैं कि देश में किस-किस राज्य में दी जा रही सहूलियत 

गैर-कांग्रेस शासित राज्यों में मिल रही फ्री बिजली

राजस्थान  100 यूनिट तक बिजली फ्री
कर्नाटक  200 यूनिट बिजली मुफ्त 
छत्तीसगढ़  गरीब परिवारों को 30 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिल रही, किसानों को   400 यूनिट बिजली फ्री
हिमाचल प्रदेश 125   यूनिट बिजली फ्री, बिल में हर यूनिट पर 60 पैसे की सब्सिडी दी जा रही, लेकिन  300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का है वादा
दिल्ली  200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही
पंजाब      300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही
तेलंगाना  सलून, लॉन्ड्री, धोबी घाटों को 250 यूनिट बिजली फ्री
तमिलनाडु  पावरलूम कर्मचारियों को 1000 यूनिट तक बिजली फ्री
बिहार  MLA-MLC को हर महीने 2500 यूनिट फ्री

बीजेपी शासित राज्यों में भी बिजली फ्री

उत्तर प्रदेश   निजी नलकूप वाले किसानों को बिजली बिल में 50% की छूट का वादा (अभी लागू नहीं)
 
मध्य प्रदेश  100 यूनिट बिजली पर केवल 100 रुपये का बिल
हरियाणा  किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट मिल रही बिजली
उत्तराखंड  बिजली पर किसी तरह की सब्सिडी नहीं
पुडुचेरी  किसानों को 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही बिजली
महाराष्ट्र  250 यूनिट फ्री बिजली देने की हो रही मांग

 

Advertisement

अशोक गहलोत ने मुफ्त बिजली देने को लेकर क्या किया ट्वीट-

महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. 

- मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
-
- 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.

- 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा.

- खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement