'दिल्ली में बार-बार बिजली कटौती BJP की नाकामी', अरविंद केजरीवाल का रेखा सरकार पर निशाना

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता के नेतृृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ये दावा किया कि दिल्ली में पावर कट से परेशान एक उपभोक्ता ने एक्स पर नाराजगी जताई और कहा कि BJP की विफलताओं के कारण AAP के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं.

Advertisement
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार पर साधा निशाना. (File Photo: ITG) AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार पर साधा निशाना. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. AAP का दावा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से दिल्लीवासियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में बार-बार हो रहे पावर कट, गंदे पानी का आपूर्ति और जलभराव बीजेपी की नाकामी का नतीजा है.

AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने दिल्ली की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात किया है और पहले से सुचारू रूप से चल रहे सिस्टम को बर्बाद कर दिया है. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में बार-बार पावर कट, प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि और झुग्गियां तोड़ी जाने समेत अन्य समस्याओं से दिल्ली की जनता बहुत परेशान है.

उन्होंने ये दावा किया कि पावर कट से परेशान एक उपभोक्ता ने एक्स पर नाराजगी जताई और कहा कि बीजेपी की विफलताओं के कारण AAP के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं. 

सौरभ भारद्वाज ने शेयर की कविता

इसी बीच AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर एक कविता साझा कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है और बीजेपी सरकार की नाकामियों की लंबी फेहरिस्त गिनाई है. 

आते ही स्कूल की फीस बढ़ाई, कितनी मलाई किस किससे खाई?.

फिर तोड़े गरीबों के घर, गरीब का बच्चा कहीं भी मर, जनता से नहीं तो भगवान से डर.

Advertisement

पुरानी गाड़ी का डीज़ल बंद, और कितना मचाओगे गंध?.

बारिश में हुआ सब पानी-पानी, याद आ गई फुलेरा की कहानी.

2500 की टूटी आस, कमेटी-कमेटी ने कर दिया नाश.

पावर कट को AAP ने किया उजागर

इस कविता के जरिए सौरभ भारद्वाज ने न केवल बिजली कटौती और जलभराव की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि, गरीबों की झुग्गियों को तोड़े जाने, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना दिया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बारिश के दौरान दिल्ली का पानी-पानी होना और बुनियादी ढांचे का ढहना फुलेरा की कहानी की याद दिलाता है, जो प्रशासनिक विफलता का प्रतीक है.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बीजेपी द्वारा महिलाओं को 2500 रुपये देना का वादा पूरा न करने जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है. AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना दिया है. अंत में AAP नेताओं ने दिल्ली की बीजेपी सरकार से अव्यवस्था को रोकने और जनता के हित में काम शुरू करने की अपील की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement