भगवंत सरकार का फ्री बिजली ऐलान, केजरीवाल ने बताया ऐसे पूरे करेंगे पंजाब से किये वादे

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि एक जुलाई से हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. हमने अपनी दी हुई गारंटी पूरी कर दी है. इसके साथ ही कहा कि पंजाब की जनता को दी गई बाकी गारंटियां भी हम एक-एक कर पूरी करेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 31 दिसंबर 2021 तक 2 किलोवाट तक के पुराने बिजली होंगे माफ
  • पंजाब की जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी

पंजाब की भगवंत मान सरकार के 30 दिन पूरे हो गए हैं. एक महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद सीएम मान ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. लिहाजा सीएम ने 31 दिसंबर 2021 तक 2 किलोवाट तक के पुराने बिजली बिलों को माफ करने की घोषणा की है.

जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत शानदार ऐलान किया है, लोग बहुत खुश हैं, मुझे बहुत फ़ोन आ रहे हैं, लोग कहते थे कि खजाना खाली हैं, लेकिन हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं, आज पहली गारंटी पूरी कर दी, बाकी भी करेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने खजाना खाली दिया था, हमारी नीयत साफ है, हमने एक महीने में ही पाई पाई बचाना शुरू कर दिया, जब हमारी सरकार बनी तो माफियाओं ने हमें एप्रोच किया कि क्या सिस्टम है, हमने कहा कि सिर्फ ईमानदारी से काम करो. दिल्ली सीएम ने कहा कि आप देखिए कि एक महीने में ही आपकी बिजली फ्री हो गई, महंगाई से लोगों को राहत मिलेगी.

केजरीवाल ने कहा कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है, क्योंकि पार्टियां चुनाव में वायदा करते हैं, लेकिन हम कट्टर इमानदार हैं, हमने करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के लोग इस फैसले का स्वागत करेंगे, लेकिन विरोध कर रहे हैं. हम पढ़े लिखे, ईमानदार लोग हैं... इस सिस्टम को बदल रहे हैं. कल को हम रहे या ना रहे, लेकिन सिस्टम बेहतरीन रहे.

आम आदमी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना

Advertisement

वहीं शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने कल जिस तरह सीएम के घरपर पर हमला करने वालों को सम्मानित किया, उससे साबित हो गया कि वो लफंगों की पार्टी है. BJP लोगों के साथ मारपीट करने पर आपको अपनी पार्टी में शामिल कराएगी, उसको सम्मानित करेगी. पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए अब नायक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, गुंडे और लफंगे हैं. हमारे इसी घर में जब मेरी वाइफ और मेरा बेटा थे, तब बीजेपी के गुंडे यहां घुस आए थे, तोड़फोड़ की थी और उसे भी बीजेपी ने जस्टिफाई किया था. थोड़े दिन पहले ही बीजेपी के नेता मनोज तिवारी बीजेपी के 200 गुंडों के साथ जल बोर्ड के UGR में घुस गए थे. इससे पहले भी जलबोर्ड के झंडेवालान के DJB दफ्तर में बीजेपी के गुंडों ने तोड़फोड़ की थी. 

आप ने कहा कि उन्नाव रेप केस में दिखा कि बीजेपी के विधायक दोषी पाए गए. गुजरात के कच्छ में बीजेपी के 4 लोकल लीडर्स ने महिलाओं का गैंगरेप किया. इस मामले में नामजद एफआईआर हुई. साक्षी महाराज पर हर तरह के केस चल रहे हैं. चिन्मयानंद पर आरोप था कि उनके द्वारा चलाए जाने वाले कॉलेज की लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलने की कोशिश की थी. हरक सिंह रावत पर छेड़छाड़ के मामले में FIR हुई थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीएम की कैबिनेट के 4 मंत्रियों पर मर्डर के केस हैं. आज अमेरिका में कोई गुंडई करता है, यूरोप में कोई रेप करता है तो जेल जाता है, हमारे देश में कोई ऐसा कुछ करता है, तो वो बीजेपी में जाता है. आज देश के सामने बीजेपी का चरित्र उजागर हो चुका है. इन्हें सस्ते रेट में गुंडई कराने वालों की जरूरत है, इसीलिए ये युवाओं को बेरोजगार रखे हुए हैं.


 

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement