'हम किसी को नहीं बचा रहे...', 'सीधी बात' में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

'आजतक' के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने पहलवानों से पूछकर ही कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने 14 मीटिंग्स की. जिसमें हर खिलाड़ी को अपनी बात रखने का अवसर मिला. जब रिपोर्ट आई तो हमने दिल्ली पुलिस को इसे सौंप दिया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो-पीटीआई) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

Seedhi Baat with Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में सुधीर चौधरी के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, प्रदर्शनकारी पहलवानों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी रहेगी. जिन तीन पहलवानों ने शिकायत की है, जिस दिन उन्होंने अपनी बात रखी, मैं अपने सारे दौरे छोड़कर वापस दिल्ली आया. हमारी लगातार दो दिन मुलाकात हुईं. खिलाड़ियों की 7 साल पुरानी शिकायत थी. पहलवानों ने मुझसे कहा था कि हम इस बारे में आपको बताना चाहते हैं, ताकि आप उनके खिलाफ कार्रवाई करें. 

Advertisement

अनुराग ने कहा कि हमने पहलवानों से पूछकर ही कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने निष्पक्ष जांच की. अनुराग ने कहा कि 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन इस कमेटी की अध्यक्ष हैं. कमेटी ने 14 मीटिंग्स की. जिसमें हर खिलाड़ी को अपनी बात रखने का अवसर मिला. जब रिपोर्ट आई तो हमने दिल्ली पुलिस को इसे सौंप दिया. पुलिस ने इस पर FIR दर्ज की औऱ सुप्रीम कोर्ट को बताया. 

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. जिन-जिन खिलाड़ियों का पहलवानों ने नाम लिया है उन्हें बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए हैं. बृजभूषण शऱण सिंह के भी बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, चार्जशीट दायर कर उचित कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी होने तक तो इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिले. 

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह की अबतक गिरफ्तारी न होने के मामले पर उन्होंने कहा कि न हम किसी को बचा रहे हैं न किसी को बचाना चाहेंगे. भारत सरकार चाहती है कि निष्पक्ष जांच हो. हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे. अनुराग ने कहा कि खिलाड़ियों ने भले ही मुझसे बात की हो या कमेटी से बात की हो, एक भी बात बाहर नहीं हुई है. हम बिल्कुल नहीं चाहते कि किसी बेटी का बयान बाहर जाए. वह भारत की बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मैंने खिलाड़ियों से भी निवेदन किया कि प्रक्रिया पूरी होने दीजिए. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकाल में खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इसकी वजह ये है कि हमने बजट को तीन गुना से ज्यादा बढ़ाया है. हम एक हजार खेलो इंडिया सेंटर खोल रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए TOPS  यानी टारगेट पोर्डियम ओलंपिक स्कीम चलाई, ताकि खिलाड़ी मेडल जीतें.

खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्रेनिंग का देश-विदेश में पूरा खर्चा भारत सरकार उठाती है और 6 लाख रुपये भुगतान करती है. सरकार खिलाड़ियों के साथ रही, तो उन्होंने मेडल जीते. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement