तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर में चप्पल पहनकर पहुंचे लोग, श्रद्धालु आहत – सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में एक विवाद तब उभरा जब कुछ श्रद्धालु चप्पल पहनकर महा द्वारम तक पहुंचे, जिसके कारण धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इस पर वाईएसआरसीपी ने टीटीडी प्रबंधन को दोषी ठहराया और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर में चप्पल पहनकर पहुंचे श्रद्धालु तिरुमला के वेंकटेश्वर मंदिर में चप्पल पहनकर पहुंचे श्रद्धालु

अपूर्वा जयचंद्रन

  • तिरुपति,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ श्रद्धालु चप्पल पहनकर महा द्वारम तक पहुंच गए. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पूरे देश में आस्था रखने श्रद्धालुओं की भावनाओं को इससे गहरा आघात लगा है. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी - YSRCP) ने जांच की मांग करते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी - TTD) प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. 

Advertisement

श्रद्धालुओं का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक 53 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें नजर आ रहा है कि 3 श्रद्धालु व्हाइट कलर के चप्पल पहनकर वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के महा द्वारम तक पहुंच गए. जिसके बाद एक महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें चप्पल खोलने को कहा. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने चप्पल खोले. फिर सुरक्षाकर्मी ने चप्पल को डस्टबीन में डाल दिया. 

तीन सुरक्षा चेकपॉइंट और सतर्कता के बावजूद चूक

तिरुपति मंदिर परिसर में तीन चेकपॉइंट हैं और टीटीडी की टीम प्रबंधन के लिए वहां मौजूद होती है. लेकिन, चेकपॉइंट को पार करते हुए श्रद्धालु चप्पल पहनकर महा द्वारम तक पहुंच गए. यह गंभीर उल्लंघन महा द्वारम तक अनदेखा रहा. चप्पल पहनकर इतनी दूर मंदिर में प्रवेश करने से मंदिर की गरिमा को गहरा आघात लग है. 

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर मिलेंगी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की सेवाएं, आंध्र प्रदेश सरकार की अहम पहल

Advertisement

YSRCP ने की जांच की मांग

YSRCP ने श्रद्धालुओं के मंदिर में चप्पल पहनकर प्रवेश करने से न रोक पाने के लिए TTD प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. YSRCP ने इसे बड़ी लापरवाही बताई है. YSRCP ने मांग की है कि  जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसलिए कठोर नियम लागू किए जाएं. 

वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के बारे में जानें

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुपति में वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर स्थित है. भगवान वेंकटेश्वर को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. यह मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लोग भगवान के प्रति अपनी भावनाओं को दिखाने या मन्नत पूरी होने पर सिर मुंडवाकर बाल चढ़ाते हैं. इस मंदिर के प्रसाद को GI टैग प्राप्त है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement