संसद भवन में PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की बैठक, BJP अध्यक्ष के चुनाव पर मंथन

इससे पहले लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी और आरएसएस के बीच तीन घंटे मंथन चला था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की गई और संकेत हैं कि इसी सप्ताह नए यूपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करीब एक साल से लंबित है.

Advertisement
पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष के बीच संसद भवन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अहम बैठक हुई. (File Photo: ITG) पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष के बीच संसद भवन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अहम बैठक हुई. (File Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा / ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

संसद भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच बुधवार को एक अहम बैठक हुई जो करीब एक घंटा चली. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. साथ ही यूपी में भी पार्टी की कमान नए अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.

Advertisement

बीजेपी और आरएसएस के बीच 3 घंटे चला मंथन

इससे पहले सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी और आरएसएस के बीच समन्वय बैठक हुई. तीन घंटे चली इस मीटिंग में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मंथन किया गया. माना जा रहा है कि पार्टी इस हफ्ते नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.

इसी हफ्ते हो सकता है नाम का ऐलान

समन्वय बैठक के दौरान बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के अगले संभावित अध्यक्ष का नाम साझा किया. सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करीब एक साल से लंबित है. बीजेपी ने अपने संगठन स्तर पर 75 जिलों को 98 जिलों में बांट रखा है, जिनमें से 84 जिलाध्यक्ष पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, जिससे प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है और इसी वजह से बैठक में संभावित नाम सामने लाया गया.

Advertisement

एक साल से लंबित राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी पिछले एक साल से लंबित है. 29 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पहले ही पूरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक दो ऐसे राज्य हैं जहां अध्यक्ष का चुनाव होना अभी बाकी है. वहीं बिहार में भी दिलीप जायसवाल के मंत्री बनने के बाद वहां प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हो चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement