भारत संग रक्षा साझेदारी, चीन को रोकने की तैयारी! जेडी वेंस बोले- जैवलिन से लेकर स्ट्राइकर जेट तक साथ बनाएंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने जयपुर के कार्यक्रम में कहा, "जैवलिन से लेकर स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स तक, हम साथ मिलकर अनेक गोला-बारूद इक्वीपमेंट का को-प्रोडक्शन करेंगे जिनकी हमें विदेशी हमलावरों को रोकने के लिए जरूरत पड़ेगी." जेडी वेंस ने कहा कि हम नए टेक इनोवेशन करें, जिनकी आने वाले सालों में हम दोनों देशों को जरूरत होगी.

Advertisement
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस फिलहाल जयपुर में हैं. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज वह जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें लोकतांत्रिक दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध, व्यापार पर चर्चा के साथ बिना नाम लिए चीन पर हमले भी किए, और कहा कि इससे "विदेशी आक्रमणकारियों" को रोकने में मदद मिलेगी.

Advertisement

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने जयपुर के कार्यक्रम में कहा, "जैवलिन से लेकर स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स तक, हमारे देश अनेक गोला-बारूद इक्वीपमेंट का को-प्रोडक्शन करेंगे जिनकी हमें विदेशी हमलावरों को रोकने के लिए जरूरत पड़ेगी." जेडी वेंस ने कहा कि हम नए टेक इनोवेशन करें, जिनकी आने वाले सालों में हम दोनों देशों को जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: 'PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, उनकी एप्रूवल रेटिंग से मुझे भी होती है जलन...', जयपुर में बोले जेडी वेंस

जेडी वेंस ने भारत-अमेरिका के संबंधों को दुनिया में सबसे करीबी संबंध बताया. उन्होंने कहा कि भारत किसी अन्य देशों के मुकाबले भारत के साथ सबसे ज्यादा मिलिट्री एक्सरसाइज करता है. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फरवरी में ऐलान किए गए अमेरिका-भारत समझौते - आने वाले दिनों में दोनों देशों के लिए और गहरे संबंधों की नींव रखेगा.

Advertisement

भारत से फिर F35 लड़ाकू विमान खरीदने की अपील

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीय वायुसेना के लिए F35 लड़ाकू विमानों की बिक्री की पेशकश की. रक्षा संबंधों पर आगे अपने संबोधन में जेडी वेंस ने कहा कि हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं. शांति का सबसे अच्छा रास्ता आपसी ताकत से होकर जाता है. भारत अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझेदार है."

जेडी वेंस ने यह भी कहा, "भारत को अमेरिकी रक्षा साझेदारी से बहुत कुछ हासिल करना है." उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि भारत और अधिक सैन्य उपकरण खरीदे, जो हमें लगता है कि अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं. अमेरिका के F35 (क्राफ्ट) भारतीय वायुसेना को पहले से कहीं ज्यादा हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में सक्षम बनाएंगे."

यह भी पढ़ें: जहां तक देखो, वहां तक गाड़ियां... जयपुर में ऐसा था JD वेंस का काफिला! लोग बोले- क्या पूरा US आ गया?

व्यापार बढ़ाने, ऊर्जा क्षेत्र में मदद की जेडी वेंस ने की पेशकश

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका को अधिक ऊर्जा का उत्पादन करना होगा." उन्होंने कहा कि हम अपनी ऊर्जा क्षमताओं को मजबूत करके लाभ उठा सकते हैं. अमेरिका के पास विशाल प्राकृतिक संसाधन हैं, भारत को अमेरिकी निर्यात से लाभ होगा. इससे भारत अधिक निर्माण करने, अधिक उत्पादन करने में सक्षम होगा, इसपर ऊर्जा लागत भी कम आएगी.

Advertisement

जेडी वेंस ने कहा कि हम भारत को उसके गैस भंडार, महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति सहित उसके प्राकृतिक संसाधनों का पता लगाने में मदद करना चाहते हैं. ऊर्जा कंपनी के उत्पादन का लाभ भारत और अमेरिका दोनों को ही होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement