जहां तक देखो, वहां तक गाड़ियां... जयपुर में ऐसा था JD वेंस का काफिला! लोग बोले- क्या पूरा US आ गया?

सोशल मीडिया पर अब जेडी वेंस के काफिले का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां दिख रही हैं. लोग हैरान हैं कि इतने वाहनों में आखिर होता क्या है.

Advertisement
 अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार (Image Credit-@beautifuljaipur) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार (Image Credit-@beautifuljaipur)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ वह सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे और रामबाग पैलेस में ठहरे. सुबह करीब 7:30 बजे वेंस अपने सुइट से बाहर आए, गार्डन में नंगे पांव टहलते नजर आए और फिर परिवार संग ब्रेकफास्ट किया. सादगी भरी ये शुरुआत सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है, लेकिन असली हलचल मचाई उनके काफिले ने. जयपुर के लोग उनके संग चलने वाले काफिले को देखकर हैरान हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अब जेडी वेंस के काफिले का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां दिख रही हैं. लोग हैरान हैं कि इतने वाहनों में आखिर होता क्या है? कमेंट्स में कोई पूछ रहा है -क्या अमेरिका पूरा शिफ्ट हो गया है जयपुर तो कोई कह रहा है लोगों के ये भी सवाल हैं इतनी गाड़ियों में चलता क्या है?

देखें वीडियो

ये वीडियो तब का बताया जा रहा है जब वो दिल्ली से जयपुर आए.

 

 जब उनका काफिला रामबाग पैलेस पहुंचा

 

जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत आमेर फोर्ट पहुंचे


 

एक रिपोर्ट बताती है, अमेरिका उपराष्ट्रपति के साथ, ये सिर्फ काफिला नहीं, चलता-फिरता हाई-सिक्योरिटी सिस्टम चलता है.अमेरिका के वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उपराष्ट्रपति के साथ चलने वाला काफिला सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए नहीं होता, बल्कि मेडिकल इमरजेंसी, प्रेस टीम, टेक्निकल सपोर्ट और सीक्रेट सर्विस की पूरी यूनिट लेकर चलता है. जयपुर में उनके मूवमेंट को देखते हुए करीब 2400 जवानों की तैनाती की गई थी.

Advertisement

वेंस का जयपुर दौरा जितना खास रहा, उतना ही दिलचस्प रहा उस काफिले की चर्चा. रामबाग पैलेस से आमेर किले तक के उनके सफर को देखकर शहर के लोग तो हैरान थे ही, सोशल मीडिया पर भी ये नजारा किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लग रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement